एक सुंदर सी लड़की है. भारतीय है. पंजाबी परिवार की. मम्मी हैं, पापा हैं, बहन भी है. उसे प्यार हो जाता है. लड़का अच्छे से सैटल्ड है. पर एक प्रॉब्लम है. मुसलमान है वो. खैर, लड़की की मां मान जाती है, प्रोग्रेसिव जो हैं. मगर ये क्या. एक और प्रॉब्लम. लड़का पाकिस्तान का रहने वाला है. इस खबर के मिलते ही मच जाता है पूरे घर, गली मुहल्ले में कोहराम.ये है फिल्म टोटल सियापा का बेसिक प्लॉट. ये कॉमेडी फिल्म 31 जनवरी 2014 को रिलीज होगी.
इसमें लीड रोल में हैं पाकिस्तान के सिंगर एक्टर अली जाफर और विकी डोनर फेम एक्ट्रेस मॉडल यामी गौतम. यामी के मां-बाप के रोल में किरण खेर और अनुपम खेर नजर आएंगे.इस फिल्म को लिखा है ए वेडनेसडे और स्पेशल 26 जैसी फिल्में लिखने-डायरेक्ट करने वाले नीरज पांडे ने. डायरेक्टर हैं ईश्वर निवास.
ये रहा आपके लिए फिल्म का पहला ट्रेलर,जो आज ही रिलीज हुआ है.