scorecardresearch
 

सोनाक्षी-शाहिद की प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म आर राजकुमार का नया ट्रेलर

एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा की अगली फिल्म आर राजकुमार का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
फिल्म आर राजकुमार का रेट्रो लुक लिए पोस्टर
फिल्म आर राजकुमार का रेट्रो लुक लिए पोस्टर

एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा की अगली फिल्म आर राजकुमार का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. गाने गंदी बात के लिए चर्चा में आई इस फिल्म में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं. विलेन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं सोनू सूद. सूद प्रभु देवा की पिछली फिल्म रमैया वस्तावैया में भी नजर आए थे. आर राजकुमार प्रभु देवा के सिग्नेचर स्टाइल की तरह एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर लग रही है.
ट्रेलर में एक मजेदार पल आता है, जब सोनाक्षी शाहिद को डांटते हुए कहती हैं, अपनी हाइट देखी है. शाहिद जवाब देते हैं कि तू क्या सिर्फ अमिताभ बच्चन से प्यार करेगी. तू मोटी है, मैंने कभी कुछ कहा क्या....आप भी देखें फिल्म का पहला ट्रेलर. क्लिक करें

Advertisement

Advertisement
Advertisement