सुरवीन चावला, जय भानुशाली और सुशांत सिंह की फिल्म हेट स्टोरी 2 की पहले वीकएंड पर 15.85 करोड़ रुपये की कमाई रही. फिल्म की कम लागत को देखते हुए ट्रेड पंडित इस परफॉर्मेंस को बेहतरीन बता रहे हैं. हेट स्टोरी 2 को आलोचकों से भी मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी.
पढ़ें हेट स्टोरी 2 का फिल्म रिव्यू
फिल्म के दो गाने, आज फिर तुम पर प्यार आ रहा है और सनी लियोन का पिंक लिप्स हिट हो चुके हैं. बोल्ड सीन्स की वजह से भी फिल्म के प्रति लोगों में उत्सुकता थी. इसका प्रचार भी बहुत आक्रामक ढंग से किया गया था. हालांकि फिल्म वीक डेज में कैसा करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा. फिल्म के पास बस यही हफ्ता है क्योंकि इस शुक्रवार रिलीज हो रही है सलमान खान की चर्चित फिल्म किक.
#HateStory2 Fri 5.46 cr, Sat 4.74 cr, Sun 5.65 cr. Total: ₹ 15.85 cr nett. India biz. EXCELLENT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2014
हेट स्टोरी2 के अलावा इस हफ्ते हॉरर फिल्म पित्जा थ्रीडी और कॉमेडी फिल्म अमित साहनी की लिस्ट भी रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों ने पहले वीकएंड में 2.5 -2.5 करोड़ रुपये की कमाई की.