scorecardresearch
 

फर्स्ट वीकएंड कमाई में शाहरुख रहे अव्वल, दूसरे पर आमिर, तीसरे पर रितिक

एक बार फिर वही सवाल. बॉलीवुड का बादशाह कौन. सुपरस्टार खान कौन. आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान. बहस कयामत के अंत तक चलेगी. मगर फिलहाल यह देखते हैं कि इस साल बॉक्सऑफिस पर किसकी फिल्म अव्वल नंबर रही.

Advertisement
X

एक बार फिर वही सवाल. बॉलीवुड का बादशाह कौन. सुपरस्टार खान कौन. आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान. बहस कयामत के अंत तक चलेगी. मगर फिलहाल यह देखते हैं कि इस साल बॉक्सऑफिस पर किसकी फिल्म अव्वल नंबर रही.

Advertisement

आमिर खान, जिन्होंने बॉलीवुड में 100 करोड़, 200 करोड़ क्लब की शुरुआत की, इस रेस में इस बार शाहरुख खान से पिछड़ गए हैं. जी हां, वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई के मामले में नंबर वन पर रहे हैं शाहरुख खान. मगर उनकी इस दावेदारी में एक पेच है.

दरअसल इस साल की टॉप 5 फर्स्ट वीकएंड कमाई वाली फिल्मों में आमिर खान की 'पीके' इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसकी रिलीज किसी त्योहार या छुट्टी के साथ नहीं जुड़ी हुई थी. बाकी सभी फिल्में दिवाली, 2 अक्टूबर, ईद जैसे मौकों पर रिलीज हुईं.

देखिए वीकएंड पर टॉप कमाई करने वाली पांच फिल्मों की लिस्ट

1 हैप्पी न्यू ईयर- 108.86 करोड़ (दिवाली रिलीज)

2 पीके- 95.21 करोड़

3 बैंग बैंग- 94.13 करोड़ (2 अक्टूबर रिलीज)

4 किक- 83.50 करोड़ (ईद रिलीज)

5 सिंघम रिटर्न्स- 77.55 करोड़ (15 अगस्त रिलीज)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement