scorecardresearch
 

Video: नवाबों के शहर में शिल्पा, संडे बिंज में लिए मक्खन मलाई के मजे

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी लाइफ को फुल ऑन तरीके से जीती हैं. वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं. शिल्पा को मीठा कितना पसंद है, उनके फैंस ये तो अच्छे से जानते हैं. लेकिन फिटनेस फ्रीक होने के कारण वो सिर्फ रविवार को ही मीठा खा पाती हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

Advertisement

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी लाइफ को फुलऑन तरीके से जीती हैं. वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं. शिल्पा को मीठा कितना पसंद है, उनके फैंस ये तो अच्छे से जानते हैं. लेकिन फिटनेस फ्रीक होने के कारण वो सिर्फ रविवार को ही मीठा खा पाती हैं.

शिल्पा ने खाई मक्खन मलाई

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो रविवार दोपहर लखनऊ की जलेबी और मक्खन मलाई का आनंद लेती दिख रही हैं. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, "रविवार का आनंद, नवाबी अंदाज में. लखनऊ में शूटिंग के लिए यहां होने के कारण मैंने यहां की लोकप्रिय मक्खन मलाई खाने का फैसला किया. ये काफी हल्का और मजेदार है, न ही बहुत मीठा न ही भारी और उसके साथ स्वादिष्ट कुरकुरी गर्म जलेबी."

Advertisement

हालांकि, इस वीडियो में मक्खन और जलेबी के मजे लेने के दौरान शिल्पा अपने फैंस से योगा करते रहने की बात कहना न भूलीं. वीडियो में उन्होंने फैंस को योगा करने की सलाह दी.

View this post on Instagram

Sunday Binge the Nawabi way.. Shooting in Lucknow hence decided to try the famous #makkhanmalai , it’s so light and airy not too sweet or heavy at all and what a lethal combination with hot crispy #jalebi . In #foodcoma now! 😬 #sundaybinge #today #Yoga #tomorrow #lucknowdiaries #shootlife #bingeday #guiltfree #foodporn #dessert #famous #happiness #foodie #sweettooth

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी कर रहीं वापसी

बता दें कि शिल्पा अपनी आगामी फिल्म 'निकम्मा' की शूटिंग कर रही हैं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 13 साल बाद फिल्म निकम्मा से बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. शिल्पा को पिछली बार साल 2007 में आई फिल्म अपने में देखा गया था. इसे डायरेक्टर साबिर खान बना रहे हैं. साबिर ने इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती, बागी और मुन्ना माइकल बनाई थी. फिल्म निकम्मा में शिल्पा और समीर सोनी के साथ एक्टर अभिमन्यु दसानी होंगे.

Advertisement
Advertisement