चार्ल्स डिकेन्स के जाने माने क्लासिक नोवेल The Great Expectations के किरदार मिस हविशम को बड़े पर्दे पर बेगम अख्तर के किरदार को बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं डायरेक्टर अभिषेक कपूर.
फिल्म 'फितूर' में मिस हविशम के किरदार को बेगम अख्तर नाम के किरदार के जरिए पेश किया जाएगा और इस किरदार को अदा कर रही हैं बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तब्बू. फिल्म में तब्बू का यह लुक रिलीज हो गया है. जाने माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तब्बू के इस लुक को ट्विटर पर शेयर किया है.
Tabu's
look in #Fitoor. pic.twitter.com/1S4vBDQFcB
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2016
फिल्म में तब्बू का यह रॉयल लुक वाकई दर्शकों के लिए एक विजुअल डिलाइट बनेगा. रंगीन बाल, बॉब कट के साथ हैवी कॉस्ट्यूम तब्बू की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. 44 साल की तब्बू के फिल्म में इस रॉयल लुक को डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी ट्विटर पर शेयर किया है.
Feels like im sharing pieces of my heart #tabu #fitoor #AdityaRoyKapoor #KatrinaKaif @GuyInTheSkyPics @utvfilms pic.twitter.com/mWsYw3G2xv
— Abhishek Kapoor (@Abhishekapoor) January 3, 2016
फिल्म में तब्बू ने रेखा को रिप्लेस किया है इससे पहले बेगम अख्तर के किरदार में तब्बू नजर आने वालीं थीं लेकिन रेखा किन्ही वजहों से फिल्म से बाहर हो गईं. फिल्म फितूर में कश्मीर में पनपे एक प्यार की दास्तां को बयां करेगी. इस फिल्म में लारा दत्ता, अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.