scorecardresearch
 

क्यों देखें ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर? ये हैं 5 वजहें

हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 वजहें जिनके चलते आप फिल्म देखने के लिए टिकट्स खरीद सकते हैं और सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं.

Advertisement
X
वॉर का पोस्टर
वॉर का पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर 2 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बज बना हुआ है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कुछ वक्त तक इसको लेकर नेगेटिव व्यू प्वॉइंट बना था लेकिन फिर फिल्म के गाने रिलीज होने और प्रमोशन शुरू होने के बाद इसको लेकर रुझान बनने शुरू हो गए. फिल्म रिलीज हो चुकी है लेकिन फैन्स अभी भी इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं कि इसे देखा जाए या नहीं.

यहां पर हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 वजहें जिनके चलते आप फिल्म देखने के लिए टिकट्स खरीद सकते हैं और सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं.

1. ऋतिक रोशन vs टाइगर श्रॉफ:

बॉलीवुड के ऐसे 2 अभिनेता जो अपने एक्शन और दमदार डांस के लिए जाने जाते हैं. दोनों को पहली बार स्क्रीन पर एक साथ लाया जा रहा है. सिर्फ एक साथ पर्दे पर आने तक ही बात सीमित नहीं है. बात ये है कि दोनों का फेस ऑफ दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा. ट्रेलर से भी ये बात साफ है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. तो यदि आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो आप सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं.

Advertisement

2. फिर नेगेटिव अवतार में ऋतिक:

ऋतिक रोशन धूम 2 में नेगेटिव रोल प्ले करते नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने कई तरह के किरदार किए और अब लंबे वक्त बाद वह एक बार फिर से नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. एक बार फिर से ऋतिक जबरदस्त एक्शन मोड में होंगे और ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये भी साफ हो गया है कि उनका किरदार एक ऐसे देशभक्त का होगा जो बाद में देश के ही खिलाफ हो जाता है.

3. गुरु-चेले की कैसी है केमिस्ट्री:

ये बात तो सभी जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन को अपना गुरू मानते रहे हैं. उन्होंने ऋतिक को हमेशा से ही अपना आइडल माना है और वह उनके साथ काम करना चाहते थे. आखिरकार उन्हें अपने आइडल के साथ काम करने का मौका मिला है. देखना होगा कि दोनों की केमिस्ट्री कैसी होगी.

4. एंटरटेनिंग है कहानी:

यदि आप अपनी रूटीन लाइफ से बोर होकर कुछ एंटरटेनिंग और थ्रिलिंग देखना चाहते हैं तो इस वीकेंड पर वॉर सही च्वॉइज है. फिल्म का रिव्यू आना अभी बाकी है लेकिन रुझानों से एक बात साफ है कि जबरदस्त स्टंट, एपिक लोकेशन्स और कमाल की शूटिंग टेक्नीक के चलते फिल्म एंटरटेनिंग जरूर होने जा रही है.

Advertisement

5. किसकी होगी जीत?

ऋतिक और टाइगर का अपना अपना फैन बेस है. दोनों ही कमाल के एक्शन और डांस हीरो हैं और इसीलिए दोनों के फैन्स अपने अपने एक्टर्स का सपोर्ट कर रहे हैं. अब जब दोनों की आर्मी रेडी हैं तो देखना होगा कि कौन ये वॉर जीत पाने में कामयाब रहता है. फिल्म एक्शन है ये तो तय है लेकिन ये जानना भी जरूरी है कि फिल्म एक एक्शन मिस्ट्री फिल्म है तो जाहिर है कुछ तहें ऐसी होंगी जो फिल्म देखने पर ही खुलेंगी.

Advertisement
Advertisement