scorecardresearch
 

इन 5 वजहों से जुड़वा कर सकती है कमाल, बॉक्स ऑफिस पर बनेंगे नए रिकॉर्ड!

29 सितंबर को रिलीज हुई जुड़वां-2 पहले वीकेंड में कर सकती है 50 करोड़ की कमाई.

Advertisement
X
जुड़वां-2 पोस्टर
जुड़वां-2 पोस्टर

Advertisement

29 सितंबर को रिलीज हुई है जुड़वां-2. फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों को अब तक काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. ट्रेड जानकारों ने इसके पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ की कमाई करने का अनुमान लगाया है. कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन ही 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. आखिर ऐसा क्या है, इस फिल्म में जो इसके हिट होने की गारंटी दे रहा है. जानिए पांच खास वजह-

1. अकेली फिल्म

अकेली फिल्म से मतलब है कि इस हफ्ते बॉलीवुड से सिर्फ यही एक फिल्म रिलीज हो रही है. इसे टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म सामने नहीं है. बीते हफ्ते रिलीज हुईं भूमि, न्यूटन और हसीना पार्कर को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. ऐसे में इंटरटेनमेंट की डोज लेने के लिए ज्यादातर लोग इसी फिल्म का रुख करेंगे.

Advertisement

2. लंबा वीकेंड

ये वीकेंड संडे पर खत्म नहीं होगा. रिलीज के शुक्रवार से सोमवार तक लोगों की छुट्टियां हैं. दशहरे के मौके पर रिलीज होने का ये फिल्म को सबसे बड़ा फायदा है. नवमी, दशहरा और संडे के बाद सोमवार को गांधी जयंती की वजह से भी छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के थियेटर पहुंचने के आसार हैं.

3. वरुण धवन का करियर ग्राफ

वैसे तो ऊपर दिए गए दो कारण ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस हिट बनाने की गारंटी दे रहे हैं, लेकिन इसके अलावा वरुण धवन का करियर ग्राफ भी इसका एक कारण माना जा सकता है. वरुण ने अब तक के करियर में आठ फिल्में की हैं. इनमें से ज्यादातर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है. ऐसे में कॉमेडी, कंटेंट और म्यूजिक की अच्छी साझेदारी से बनी इस फिल्म को भी हिट की गांरटी माना जा रहा है.

Judwaa 2: वरुण की ये फिल्म वीकेंड पर कर सकती है इतना कलेक्शन

4.सलमान फैक्टर

फिल्म के साथ पहले ही सलमान फैक्टर जुड़ा है. 90 के दशक में सलमान के साथ जुड़वां का मजा ले चुकी पीढ़ी भी इसके रीमेक को देखना-परखना जरूर चाहेगी. फिर सलमान भी इसमें कैमियो कर रहे हैं. ऐसे में तब के जुड़वां और अब के जुड़वां को साथ देखना ऑडियंस के लिए बोनस की तरह होगा.

Advertisement

JUDWAA 2: वरुण धवन ने की खुद की खिंचाई, इस बात पर लगे रोने

5. कॉमेडी

कहा जाता है कि आज के दर्शक कॉमेडी फिल्में ज्यादा पसंद करते हैं. फिर फेस्टिवल का मौका भी है, ऐसे में लोग ऐसी फिल्म देखना मिस नहीं करना चाहेंगे, जिसका मजा वो पूरे परिवार के साथ बैठकर ले सकें. वरुण धवन, तापसी पन्नू, जैक्लीन फर्नांडीज जैसी स्टार कास्ट, कॉमेडी की डोज, मजेदार म्यूजिक और अच्छी कहानी के दम पर इसमें एक मसाला फिल्म से जुड़ी हर जरूरी चीज मौजूद है. फिर आखिर कोई इसे कैसे मिस करेगा!

बता दें कि वरुण की जुड़वां-2 इस साल की मोस्टअवेटेड फिल्म है. यह 1997 की फिल्म जुड़वां की रीमेक है, जिसमें सलमान खान थे.

Advertisement
Advertisement