साल के पहले ही महीने जनवरी में एक नहीं दो-दो सेक्स कॉमेडी 22 जनवरी और 29 जनवरी को रिलीज होने जा रही हैं. दोनों में ही प्रतीकात्मकता और डबल मीनिंग डायलॉग्स का जमकर इस्तेमाल भी दिख रहा है. वैसे भी पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी 2016 के एडल्ट कॉमेडी फिल्मों का ईयर रहने की बात घोषणा कर चुकी हैं, क्योंकि 'क्या कूल हैं हम-3' और 'मस्तीजादे' के अलावा 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' भी इसी साल रिलीज होनी है.
वैसे एडल्ट कॉमेडी का इतिहास बॉलीवुड में अच्छा ही रहा है. इसका इशारा 'विकी डोनर', 'शौकीन', 'हंटर', 'डेल्ही बैली', 'ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों से मिल जाता है. आइए नजर डालते हैं, उन पांच वजहों पर जिनकी वजह से एडल्ट कॉमेडी फिल्में बन रही हैं और हिट भी हो रही है-
कम बजट, बड़ी कमाई
अक्सर एडल्ट कॉमेडी फिल्मों में स्टारकास्ट बड़ी नहीं होती है और इस वजह से बजट बहुत ज्यादा नहीं होता है. लेकिन भागदौड़ की जिदंगी में हर कोई कुछ राहत के पल ढूंढता है. ऐसे में यह एडल्ट कॉमेडी फिल्में काम करती हैं. 2012 में 12 करोड़ रुपये में बनी 'क्या सुपर कूल हैं हम' ने बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि 'ग्रैंड मस्ती' 35 करोड़ के बजट की थी और इसने 135 करोड़ रुपये कमाए थे. इस तरह यह कम बजट में भरोसेमंद दांव बनकर उभर रही हैं.
डूबते को तिनके का सहारा
तुषार कपूर, नेहा धूपिया, आफताब शिवदासानी, वीर दास और विवेक ओबेरॉय तो नेहा शर्मा, कायनात अरोड़ा, करिश्मा तन्ना. ये ऐसे नाम हैं जो बॉलीवुड में में संघर्षरत नजर आते हैं. हमेशा ऑन-ऑफ रहते हैं. अक्सर ऐसे कलाकार एडल्ट फिल्मों में नजर आते हैं, जिस वजह से फिल्म का बजट कम रहता है और डायरेक्टर को काफी बोल्ड करने की उनकी साथ पूरी आजादी भी रहती है, जबकि बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम के कलाकार इस तरह का जोखिम उठाना पसंद नहीं करते हैं.
यंगिस्तान की पसंद
देश में युवाओं की आबादी बहुत ज्यादा है तो ऐसे में उनकी पसंद का ख्याल रखा जाना लाजिमी है. इस तरह वे ट्रेंडसेटर बन जाते हैं. वैसे भी सिनेमा देखने जाने वाला बड़ा हिस्सा भी इन्हीं लोगों का है. ऐसे में एडल्ट कॉमेडी और इरॉटिक थ्रिलर फिल्में उनकी खास पसंद रहती है, जिसकी मिसाल 'डेल्ही बैली' के हिट होने से लेकर ग्रेड ग्रैंड मस्ती के 100 करोड़ रुपये का कारोबार करने तक के रूप में देखा जा सकता है. बेशक यह वह पीढ़ी है जो अक्सर व्हॉट्सऐप पर रहती है, और इसे नॉनवेज जोक शेयर करने में कोई हर्ज नहीं है. फिर जब मजाक इनकी जिंदगी और आसपास की चीजों से जुड़ा होता है तो यह हाथोंहाथ लेते हैं.
विदेशी बालाओं का बिंदासपन
मंदाना करीमी (क्या कूल हैं हम-3) और सनी लियोनी (मस्तीजादे) का मुकाबला 22 जनवरी और 29 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर होगा. दोनों में कई समानताएं भी हैं, सनी लियोनी बिग बॉस में आ चुकी हैं और मंदाना करीबी आ रही हैं. सनी पूर्व पोर्न स्टार हैं तो मंदाना के लेटेस्ट फोटोशूट ने उनके इरादे जाहिर कर दिए हैं, जबकि 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में ब्रूना अब्दुल्ला (ब्राजीलियन मॉडल) और मरियम जकारिया (स्वीडिश-ईरानी मूल की) अपने जलवे दिखा चुकी हैं. बोल्ड ब्यूटीफुल की डेडली कॉम्बिनेशन.
मैच्योर होते ऑडियंस
फिल्म प्रेडिक्शनिस्ट सरिता सिंह का मानना है कि भारतीय ऑडियंस मैच्योर हो रहे हैं. वे जानते हैं, उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं. यह बात बॉलीवुड के कॉन्टेंट में नजर आ रही है. जहां कहानियां फ्रंट सीट पर आती जा रही हैं और अलग-अलग जॉनर जगह बनाते जा रहे हैं. इसी वजह से एडल्ट सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद फिल्मों को खूब ऑडियंस मिल रहे हैं. कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना है, और इसी समाज का अक्स फिल्मों में दिख रहा है तो समाज उस अक्स को देखने सिनेमाघरों तक जा भी रहा है.