जब भी रजनीकांत कोई स्टंट करते हैं तो लोग तालियां बजाते हैं. साथ में यह सोच कर भी हैरान होते हैं कि 63 साल की उम्र में भी रजनीकांत खुद को फिट कैसे रखते हैं. रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत ने पांच बातों का खुलासा किया है. उन्होंने यह बातें हमारी संवाददाता एकता मारवाह को एक खास बातचीत में बताई हैं.
1. भगवान की प्राथर्ना से रजनीकांत हर दिन की शुरुआत करते हैं. चाहे वह शूटिंग के लिए घर से बाहर जा रहे हों, या घर पर ही छुट्टी मना रहे हों, बिना ब्रेक वह पूजा-अर्चना करते हैं.
2. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को घर का बना सादा खाना सबसे अच्छा लगता है.
3. रजनीकांत को क्लासिकल संगीत का शौक है.
4. रजनीकांत फिल्मों के प्रति काफी ईमानदार हैं. उन्हें फिल्में देखना भी पसंद है. वह हर विधा, भाषा की फिल्में पसंद करते हैं.
5. रजनीकांत पर सिर्फ दूसरे नहीं, खुद रजनीकांत भी जोक्स बनाते हैं. उनकी पत्नी उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की कायल हैं.