बॉलीवुड की पटाखा गुडी आलिया भट्ट की खूबसूरती के दीवाने हर तरफ हैं. आलिया के एक दीवाने ने उन्हें सरेआम परेशान किया और वो कुछ नहीं कर पाईं. एक 'क्लोथिंग रेंज' के लॉन्च के वक्त आलिया को किसी मनचले ने नहीं बल्कि एक मक्खी ने परेशान किया.
आलिया इवेंट में जब लोगों से मुखातिब हो रही थीं, तब एक मक्खी बार-बार आलिया के पास भिनभिनाकर उन्हें तंग कर रही थी. इसके बाद मक्खी आलिया के बालों पर जाकर बैठ गई. मक्खी की वजह से आलिया काफी देर तक परेशान रहीं और उन्हें जवाब देने में भी दिक्कत हुई.
आलिया इन दिनों शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'शानदार' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ भी आलिया जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी.