हॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में रहीं जो अपनी लागत तक को नहीं वसूल सकीं. एक नजर ऐसी ही 10 फ्लाप फिल्मों पर...
मैक्स स्टील
ये साइंस फिक्शिन एक्शन सुपरहीरो फिल्म थी. इसका निर्देशन स्टीवर्ट हेंडलर ने किया था. फिल्म में मुख्य भूमिका बेन विंचेल, जोश ब्रेनर ने निभाई थी. फिल्म का बजट 10 मिलियन डॉलर का था जबकि इसने कुल कमाई केवल 4.4 मिलियन डॉलर की ही की.
फ्री स्टेट ऑफ जोंस
ये फिल्म न्यूटन नाइट के जीवन से प्रेरित थी. इसका निर्देशन गेरी रोस ने किया था. मुख्य भूमिकाएं मेथ्यू मेक कोनोगे ने निभाई थी. इसका बजट था 50 मिलियन डॉलर. कुल कमाई आधी यानी 23.2 मिलियन डॉलर की रही.
पॉपस्टार
मोक्यूमेंट्री कॉमेडी फिल्म थी. निर्देशन अकीवा स्कैफर और जोर्मा टोकोन ने किया था. मुख्य भूमिका एंडी सेमबर्ग, जोर्मा टोकोन की थी. इसे बनाने में कुल लागत 20 मिलियन डॉलर की आई थी जबकि फिल्म केवल 9.5 मिलियन डॉलर ही कमा सकी थी.
प्राइड एंड प्रेजुडिस एंड जोंबीस
एक्शन हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. निर्देशन बर स्टीर्स ने किया था. मुख्य भूमिका लिली जेम्स, सैम रिली की थी. इसका बजट था 28 मिलिययन डॉलर. कमाई केवल 16.4 मिलियन डॉलर की कर सकी थी.
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
रेचेट एंड क्लैंक
3डी कंप्यूटर एनिमेटिड सांइस फिक्शिन एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. ये वीडियो गेम्स सिरीज पर आधारित फिल्म थी. इसे बनाने में 20 मिलियन डॉलर का खर्च आया था. फिल्म कमाई केवल 11.8 मिलियन डॉलर की कर सकी.
हॉलीवुड 2016: 16 फिल्में जिनका रहेगा इंतजार
कीपिंग अप विद द जोंसेस
एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. ग्रेग मोटोला ने इसे निर्देशित किया था. 40 मिलियन डॉलर की लागत वाली इस फिल्म ने केवल 26.9 मिलियन डॉलर ही कमाए थे.
व्हिस्की टैंगो फॉक्सट्रोट
बायोग्राफिकल वॉर कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. ये 'द तालिबान शफल: स्ट्रेंज डेज इन अफगानिस्तान एंड पाकिस्तान' नामक किताब पर आधारित थी. निर्देशन ग्लेन फिकारा और जॉन रेक्वा ने किया था. 35 मिलियन डॉलर बजट था और कमाई 24.9 मिलियन डॉलर की ही हुई थी.
ग्रिम्सबाई
35 मिलियन डॉलर बजट वाली ये फिल्म एक्शन कॉमेडी थी. लुईस लेटेरियर ने इसका निर्देशन किया था. ये केवल 28.7 मिलियन डॉलर ही कमा सकी थी.
यह हैं हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्में
स्नोडेन
बायोग्राफिकल पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी. इसका बजट 40 मिलियन का था. निर्देशन ओलिवर स्टोन ने किया था. मुख्य भूमिका जोसेफ गोर्डन-लेविट की थी. फिल्म केवल 34.3 मिलियन ही कमा सकी थी.
मास्टरमाइंड्स
कॉमेडी फिल्म थी. निर्देशन जेरेड हेस ने किया था. फिल्म का बजट 25 मिलियन का था और कमाई केवल 22 मिलियन डॉलर की ही हो सकी.