फिल्म 'उड़ता पंजाब' का विवाद अभी शांत ही हुआ था कि अब शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' में अभिनेता टाइगर श्रॉफ की पगड़ी, ड्रेस और पीठ पर खंडे का निशान (धार्मिक चिह्न) दिखाए जाने पर सख्त ऐतराज जताते हुए इसे हटाने की मांग की है.
एसजीपीसी ने बयान जारी करके कहा कि इस फिल्म के निर्माता ने एसजीपीसी की तरफ से उठाए ऐतराज को अनदेखा किया है. एसजीपीसी ने कहा है कि खंडा सिक्खों का धार्मिक चिह्न है और फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ द्वारा यह धार्मिक चिह्न अपनी पगड़ी, ड्रेस और पीठ पर छपवाने से सिक्ख काफी नाराज हैं.
बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड की इस फिल्म की निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष देसाई और पहलाज नहलानी को एसजीपीसी के मुख्य सचिव की और से 12 नवंबर 2015 को एक पत्र लिखकर ऐतराज जताया गया था और बाद में जत्थेदार अवतार सिंह की और से भी बालाजी फिल्म की निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर को 30 दिसंबर 2015 को एक पत्र लिखकर फिल्म से ये सीन हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन इस सबके बावजूद फिल्म की निर्माता की तरफ से यह दृश्य नहीं हटाए गए.