scorecardresearch
 

किडनैप में केवल इमरान पर फोकस गलत: गढवी

हाल ही पदर्शित किडनैप फिल्‍म के प्रोमोशन में अभिनेता इमरान खान को ही ज्‍यादा महत्‍वा दिए जाने को फिल्‍म निर्देशक संजय गढ़वी गलत मानते हैं.

Advertisement
X
इमरान खान और संजय दत्‍त
इमरान खान और संजय दत्‍त

हाल ही पदर्शित किडनैप फिल्‍म के प्रोमोशन में अभिनेता इमरान खान को ही ज्‍यादा महत्‍वा दिए जाने को फिल्‍म निर्देशक संजय गढ़वी गलत मानते हैं.

किडनैप में इमरान के अलावा अभिनेता संजय दत्‍त भी हैं. गढ़वी ने बताया कि फिल्‍म में दोनों अभिनेताओं का विशेष महत्‍व है. गढ़वी ने कहा कि फिल्‍म के प्रोमोशन में सभी को समान अवसर दिए जाने चाहिए. उन्‍होंने कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि इस उद्योग कैसे चढ़ते सूरज को सलाम करता है. हालांकि, इस संबंध में संजय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

गौरतलब है कि संजय इन दिनों अफ्रीका में दोस्‍तों के साथ छुटि्टयां मना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement