scorecardresearch
 

'जॉली एलएलबी 2' के मेकर्स को 'बाटा' ने भेजा नोटिस

'जॉली एलएलबी 2' कानूनी पचड़े में फंस गई है. शू मेकर कंपनी 'बाटा' ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' एक कोर्ट रुम ड्रामा है लेकिन अब यह खुद कानूनी पचड़े में फंस गई है.

फुटवेयर कंपनी 'बाटा' ने फिल्म के मेकर्स को ब्रांड के नाम का मजाक बनाने के लिए लीगल नोटिस भेजा है. दरअसल ट्रेलर में अन्नू कपूर, अक्षय कुमार को बोलते हैं, 'बाटा का जूता पहन कर और टुच्ची सी टैरीकॉट का शर्ट पहन कर हमसे जबान लड़ा रहे हैं.'

अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

नोटिस में मेकर्स से मांग की गई है कि वो सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और थिएटर से यह ट्रेलर हटा दें. साथ ही कंपनी ने उसके ब्रांड और ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने के लिए लिखित माफी की मांग भी की है. इतना ही नहीं कंपनी ने ट्रेलर में एक नोटिस लगाने की भी मांग की है, जिसमें लिखा हो कि ब्रांड का नाम गलती से लिया गया है.

Advertisement

यह नोटिस फिल्म के प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर सुभाष कपूर, अक्षय कुमार और अन्नू कपूर को भेजा गया है.

बता दें कि फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement