बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी जगजाहिर है. 'सुल्तान' की रिलीज के बाद तो पहलवानों के बीच भी सलमान का क्रेज सर चढ़ बोल रहा है.
लेकिन इस फिल्म का जो असर कानपुर के चंदू अखाड़ा में देखने को मिल रहा है, वो वाकई चौंकाने वाला है. जी हां, इस अखाड़े के पहलवानों ने सलमान को भगवान का दर्जा देते हुए उनकी पूजा करनी शुरू कर दी है.
कुश्ती लड़ने वाले इन पहलवानों को 'सुल्तान' इतनी पसंद आई कि वह सलमान को भगवान की तरह पूजने लगे. इतना ही नहीं ये पहलवान हर रोज सलमान खान की तस्वीर के आगे आरती उतारते हैं, उनका आर्शीवाद लेते हैं और इसके बाद ही अखाड़े में उतरते हैं. यहां देखें वीडियो...
WATCH: Pehalwans of Chandu Akhara (Kanpur) offer prayers to Salman Khan, say movie 'Sultan' inspired them to workouthttps://t.co/PPwLX4GEwo
— ANI (@ANI_news) August 1, 2016
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए फिल्म ने अब तक 297.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और जल्द ही यह 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है.