scorecardresearch
 

BB13: क्यों दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला से नाराज हैं असीम रियाज? सामने आई वजह

असीम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती को किसी की नजर लग गई है. जबसे बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है, दोनों की बीच तल्खियां खुलकर सामने आने लगीं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज
सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज

Advertisement

बिग बॉस 13 में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जबरदस्त बॉन्ड दिखा. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है. लेकिन अब असीम-सिद्धार्थ की दोस्ती को किसी की नजर लग गई है. जबसे बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है, दोनों की बीच तल्खियां खुलकर सामने आने लगीं.

पिछले हफ्ते टास्क के दौरान असीम-सिद्धार्थ में बहसबाजी और हाथापाई हुई. लेकिन वीकेंड के वार में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और पैचअप कर लिया. सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ-असीम बिग बॉस के एंट्रेस गेट पर साथ बैठकर मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करते दिखे. तब सिद्धार्थ ने असीम से पूछा कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है?

जवाब में असीम ने कहा कि कैसे घर में सब कुछ सेकंड्स में बदल रहा है. तब सिद्धार्थ ने असीम से पूछा क्या इस लिस्ट में मैं भी शामिल हूं. जिसका जवाब असीम ने हां में दिया. सिद्धार्थ असीम को कहते हैं कि वो उनके लिए बहुत मायने रखते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Tomorrow's precap ! . . Follow @biggbossjassos For more updates & videos . . BIGG BOSS 13 - everyday 10:30 pm ! On weekends - 9 pm ! . #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #trending #katrinakaif #tiktok #hinakhan #priyanksharma #dipikakakar #kkk9 #jasminbhasin #zainimam #karanpatel #SalmanKhan #rohitshetty #adityanarayan #nachbaliye #devoleenabhattacharjee #khatronkekhiladi #bhartisingh #tiktokindia #nachbaliye9 #khatronkekhiladi10

A post shared by BIGG BOSS JASSOS 🕵️‍♂️👁️ (@biggbossjassos) on

क्या सिद्धार्थ की देवोलीना संग केमिस्ट्री से नाखुश हैं असीम

इस बीच असीम ने सिद्धार्थ की देवोलीना संग बॉन्डिंग पर सवाल उठाया. असीम ने कहा कि उन्हें सिद्धार्थ का देवोलीना संग जो भी चल रहा है पंसद नहीं आ रहा. जवाब में सिद्धार्थ ने कहा- वो भी गेम खेल रही है और मैं उसकी बातों और अंदाज का उसी तरीके से जवाब दे रहा हूं. मैंने कभी तुम्हें रोका. तुम भी हिमांशी और शेफाली संग पूरा दिन बैठे रहते हो.

असीम-सिद्धार्थ में हाथापाई

अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ और असीम के बीच एक बार फिर से लड़ाई देखने को मिलेगी. किचन से सिद्धार्थ के संतरा लेने पर असीम गुस्सा हो जाते हैं. असीम का ये रवैया देखकर सिद्धार्थ भी भड़क उठते हैं. इसके बाद दोनों में हाथापाई होती है. सिद्धार्थ असीम को जोर से धक्का देते हैं. देखना होगा दोनों की ये तकरार कहां जाकर रुकती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement