बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना और असीम रियाज की केमिस्ट्री लोगों ने काफी पसंद की थी. असीम ने शो में हिमांशी को प्रपोज भी किया था. शो से निकलने के बाद हिमांशी लगातार असीम को सपोर्ट कर रही हैं. एक इंटरव्यू में हिमांशी ने कहा कि सलमान खान की डांट से असीम रियाज और स्ट्रॉन्ग बनेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हिमांशी ने कहा कि सिर्फ सलमान खान ही असीम को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. हिमांशी ने कहा- जब शो में सिद्धार्थ शुक्ला को गाली देते हुए दिखा रहे हैं और उनके खिलाफ कोई एक्शन भी नहीं लिया जा रहा. ऐसे में आप दर्शकों पर उन्हें जज करने का मौका छोड़ रहे हैं. जब आप असीम को डांट रहे हो, तो कहीं ना कहीं आप उनकी पर्सनैलिटी को उठा रहे हैं. क्योंकि लोग असीम से कनेक्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
''शुक्ला ओवर कॉन्फि़ेडेंट हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि चैनल उनकी इमेज को बचा रहा है, जो कि और भी खराब होती जा रही है. दूसरी तरफ, असीम को इमोशनल सपोर्ट मिल रहा है. मुझे लगता है जितना ज्यादा सलमान खान असीम को डांटेंगे, उनका गेम और ज्यादा मजबूत होगा. मैं बस यही चाहूंगा कि इन सबसे असीम का कॉन्फिडेंस कम ना हो.''
हिमांशी ने बताया, कौन हो सकता है सीजन 13 का विनर?
हिमांशी खुराना ने बताया कि वो असीम को सीजन 13 का विनर देखना चाहती हैं. लेकिन इस समय शो जिस तरह चल रहा है शहनाज गिल के शो जीतने से हिमांशी को ज्यादा चांस लग रहे हैं. बकौल हिमांशी- जिस तरह शो जारी है मुझे काफी डाउट है. अगर कंटेस्टेंट की शो में ग्रोथ और पर्सनैलिटी पर जाए तो असीम जीतने लायक हैं. मुझे ये भी लगता है कि शहनाज भी शो जीत सकती हैं. वो एंटरटेनिंग गेम खेल रही हैं.