बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए नवंबर का महीना सबसे ज्यादा खास रहता है. नवबंर उनके लिए प्यार और खुशियों की सौगात लेकर आता है. चलिए बताते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए किन 4 वजहों से ये महीना स्पेशल होता है.
जन्मदिन
नवंबर के महीने में ही भारत में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का जन्म हुआ था. बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर 1973 को पैदा हुई थीं. हर साल 1 नवंबर को वे परिवार संग अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. एक्ट्रेस के फैंस को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. 46 साल की उम्र में भी ऐश्वर्या की ब्यूटी यंग एक्ट्रेस को मात देती है.
आराध्या का जन्मदिन
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या का जन्म भी नवंबर में हुआ था. आराध्या 16 नवंबर 2011 को पैदा हुई थीं. आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या के दिल के काफी करीब हैं. हर साल धूमधाम से आराध्या का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है. आराध्या बच्चन परिवार में सबकी लाडली है. आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या की तरह बेहद खूबसूरत हैं.
View this post on Instagram
मिस वर्ल्ड का खिताब
ऐश्वर्या राय ने एक्टिंग से पहले मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाया था. वे 1994 मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की विनर रह चुकी हैं. ये खास उपलब्धि ऐश्वर्या राय को नवंबर के महीने में ही हासिल हुई थी. 25 साल पहले नवंबर के महीने में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद ऐश्वर्या राय को देश-विदेश में पॉपुलैरिटी मिली. साथ ही बॉलीवुड के दरवाजे ऐश्वर्या के लिए खुले.
गुजारिश की रिलीज
ऐश्वर्या राय खूबसूरत होने के साथ साथ टैलेंटेड भी हैं. एक्टिंग में वे अपना लोहा मनवा चुकी हैं. 2010 में नवंबर के महीने में उनकी फिल्म गुजारिश रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया था. लेकिन मूवी में एक्ट्रेस के काम को काफी सराहा गया था. गुजारिश में सोफिया डिसूजा का रोल ऐश्वर्या के करियर को नई ऊंचाइयों पर लेकर गया था.