बॉलीवुड के 'दबंग खान' सलमान अपने दोस्तों के चहेते हैं. सलमान इन दिनों फिल्म 'किक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही खबर आई कि सलमान फिल्म के एक सीन के लिए 40 मंजिला इमारत से लटक गए. इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर और सलमान के दोस्त साजिद नाडियावाला की पत्नी वारडा ने सलमान को सुपरमैन और स्पाइडरमैन से भी बेहतर बताया है. वारडा ने हाल ही ट्विटर पर सलमान के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 'नो सुपरमैन, नो स्पाइडर मैन. वनली सलमान.
ट्विटर पर वारडा एस नाडियावाला ने सलामन के साथ अपनी और अपने बच्चों की फोटो शेयर की है. फोटो में सलमान के साथ साजिद की पत्नी वारडा और उनके दो बेटे सुभान और सुफयान हैं, वहीं एक और फोटो में वारडा की छोटी बहन उरुषा खान भी सलमान के साथ पोज दे रही हैं.
साजिद नाडियावाला फिल्म 'किक' के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. सलमान इससे पहले साजिद के साथ 'जिद्दी', 'जुड़वा', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'मुझसे शादी करोगी' और 'जानेमन' जैसी फिल्में कर चुके हैं. वारडा साजिद की दूसरी पत्नी हैं. साजिद की पहली पत्नी अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती थीं, जिनका 1992 में निधन हो गया था.