फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनताना (हाईएस्ट पेड) लेने वाली हस्तियों की लिस्ट जारी की है. शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार ने टॉप 100 की लिस्ट में जगह बनाई है, जबकि सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इस सूची से बाहर हैं. भारतीय सेलेब्स में शाहरुख खान सबसे आगे हैं. हालांकि, दुनिया में उनका नंबर 65 वां है. उनकी कमाई 38 मिलियन (करीब 240 करोड़ रुपए है).
इस लिस्ट में दूसरी हस्तियां
भारत की ओर से जिन हस्तियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है वे सभी बॉलीवुड से हैं. शाहरुख के बाद सलमान खान 71वें नंबर पर हैं. उनकी इस साल यानी 2016-2017 की कमाई 37 मिलियन डॉलर (करीब 233 करोड़) है. अक्षय कुमार 35.5 मिलियन डॉलर (224.) की कमाई करके 80वें नंबर पर हैं.
शाहरुख की इस साल कमाई का जरिया
इसी साल जनवरी में रिपब्लिक डे वीकेंड पर शाहरुख खान की फिल्म रईस रिलीज हुई थी. फिल्म की टक्कर रितिक रोशन के काबिल से थी. बावजूद रईस ने 150 करोड़ का बिजनेस किया था. अक्षय कुमार की इसी साल फरवरी में जॉली एलएलबी2 आई थी. फिल्म ने लगभग 117 करोड़ की कमाई की थी. नाम शबाना ने भी अच्छी कमाई की थी, हालांकि, इस फिल्म में अक्षय का किरदार बहुत छोटा था.
सलमान-अक्षय तेजी से बढ़ रहे हैं आगे
फोर्ब्स की रिर्पोट्स के अनुसार, शाहरूख खान भारत के सबसे ज्यादा पे किये जाने वाले एक्टर हैं. फोर्ब्स का कहना है कि 2002 हिट एंड रन केस जैसे विवादों के बावजूद सलमान खान इंडिया के बड़े सितारों में से एक हैं. सलमान ने मैंने प्यारे किया के बाद से 85 से ज्यादा फिल्में की हैं. पिछले साल उनकी फिल्म सुल्तान ने भारी भरकम कमाई की थी. यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी.
फोर्ब्स ने अक्षय कुमार को बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस का राजा कहते हुए कहा कि उन्होंने अपनी एक्टिंग से अब तक काफी अच्छी कमाई की है.
दुनिया में सबसे ज्यादा पेड सेलेब्स कौन?
टॉप 100 की लिस्ट में नंबर 1 पर अमेरिका के म्यूजिशियन डिड्डी के हैं. बता दें कि कनाडा के जस्टिन बीबर 13वें नंबर पर इनकी कमाई 83.5 मिलियन डॉलर है.
The world's 100 highest-paid celebrities in 2017:
— Forbes (@Forbes) June 12, 2017
1. Diddy
2. Beyoncé
3. J.K. Rowlinghttps://t.co/f5WLuRzjhu #Celeb100 pic.twitter.com/M73IgTg7jt