scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम की फिल्म 'फोर्स 2' का पोस्टर हुआ रिलीज

जॉन-सोनाक्षी स्टारर एक्शन फिल्म 'फोर्स 2' का पोस्टर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
X
फोर्स 2
फोर्स 2

Advertisement

जॉन अब्राहम की आने वाली एक्शन फिल्म 'फोर्स 2' का पोस्टर आज रिलीज हो गया है. फिल्म का पोस्टर फिल्म के एक्टर्स जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा ने ही सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

गौरतलब है कि यह फिल्म 2011 के जॉन-जेनेलिया स्टारर 'फोर्स' का सीक्वल है. इस बार एसीपी यशवर्द्धन और ज्यादा टफ और इंटेंस लुक में नजर आएंगे. जॉन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस बार यशवर्द्धन डबल फोर्स से आएगा. पोस्टर पर लिखा हुआ ‘The R.A.W Truth’ और ज्यादा सस्पेंस क्रिएट करता है.

बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली बार खत्म हुई थी. हो सकता है सोनाक्षी भी इस फिल्म में कुछ एक्शन करती हुई नजर आ जाएं. इससे पहले सोनाक्षी 'अकीरा ' में जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाईं दी थीं.

Advertisement

 

He's Tough. He's Intense & he's back in action with Twice the Force! Presenting ACP Yashwardhan for #Force2TheFilm

A photo posted by John Abraham (@thejohnabraham) on

 

फिल्म को अभिनय देओ डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement