scorecardresearch
 

नवंबर में रिलीज होगी सोनाक्षी और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'फोर्स 2'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'फोर्स 2' इस साल नवंबर में रिलीज होगी.

Advertisement
X
'फोर्स 2' की टीम के साथ सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम
'फोर्स 2' की टीम के साथ सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम

Advertisement

पिछले कई महीनों से सिल्वर स्क्रीन से दूर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के फैन्स अब जल्द ही उन्हें फिर से स्क्रीन पर देख पाएंगे. 23 सितंबर को रिलीज हो रही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अकीरा' के बाद सोनाक्षी फिर से एक दूसरी एक्शन फिल्म में नजर आएंगी.

हम बात कर रहे हैं 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'फोर्स 2' की, जिसकी रिलीज डेट फाइनल हो गई है. डायरेक्टर अभिनय देव निर्देशित यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. बता दें कि 'फोर्स 2' साल 2011 में आई एक्शन फिल्म 'फोर्स' का सीक्वल है. इस फिल्म के जरिए पहली बार सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement