पिछले कई महीनों से सिल्वर स्क्रीन से दूर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के फैन्स अब जल्द ही उन्हें फिर से स्क्रीन पर देख पाएंगे. 23 सितंबर को रिलीज हो रही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अकीरा' के बाद सोनाक्षी फिर से एक दूसरी एक्शन फिल्म में नजर आएंगी.
हम बात कर रहे हैं 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'फोर्स 2' की, जिसकी रिलीज डेट फाइनल हो गई है. डायरेक्टर अभिनय देव निर्देशित यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी.
#Force2 to release on 18 Nov 2016. Set in parts of China, India and Budapest, it stars John Abraham, Sonakshi Sinha and Tahir Bhasin...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2016
Abhinay Deo directs #Force2. Presented by Viacom18 Motion Pictures. Producers: Vipul Amrutlal Shah, John Abraham, Viacom18 Motion Pictures.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2016
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. बता दें कि 'फोर्स 2' साल 2011 में आई एक्शन फिल्म 'फोर्स' का सीक्वल है. इस फिल्म के जरिए पहली बार सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.