जानी मानी हॉलीवुड फिल्म XXX: The Return of Xander Cage से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं दीपिका पादुकोण पहले से ही इंटरनेशनल प्लेफॉर्म पर चर्चा में आ गई हैं. आए दिन देशी और विदेशी मीडिया में उनकी इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरों पर कई खबरें आ चुकी हैं लेकिन हैरीनी की बात है कि हाल ही में यूके का एक अखबार दीपिका को नहीं पहचान पाया.
दरअसल इन दिनों दीपिका हॉलीवुड फिल्म XXX: The Return of Xander Cage की शूटिंग के लिए लॉस एंजेलिस में हैं. मंगलवार को वह जाने माने टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच संग डिनर डेट पर नजर आईं. जैसे ही दीपिका और नोवाक डिनर कर रेस्टोरेंट से बाहर आए फोटोग्राफर्स ने उनकी कई तस्वीरें क्लिक कीं. नोवाक की इस डिनर डेट के बारे में Daily mail ने रिपोर्ट जारी की और लिखा, 'नोवाक को लॉस एंजेलिस के एक जाने माने बार 'द नाइस गाई' में उनकी एक महिला मित्र के साथ देखा गया, उनकी शाम काफी अच्छी रही, दोनों एक ही कार से रवाना हुए.' Daily mail ने दीपिका को नोवाक की एक महिला मित्र बताया.
टेनिस की दुनिया के नंबर वन प्लेयर माने जाने वाली नोवाक के संग इस डिनर डेट पर दीपिका बेहद स्टाइलिश नजर आईं. ट्विटर पर दीपिका के फैन क्लब की और से उनकी इस डिनर डेट की कई तस्वीरें शेयर भी की गई हैं.
[PICS] Deepika Padukone spotted in LA. pic.twitter.com/677dfl7BV2
— The Deepika FC (@TheDeepikaFC) March 10, 2016
Our favorite star, @deepikapadukone knows how to pull off every look with style! #SimplyStunning pic.twitter.com/enrE4FabeL
— Deepika Fan Club (@DeepikaHolics) March 10, 2016
World No. 1 tennis player Novak Djokovic
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) March 10, 2016
Seen with @deepikapadukone in Los Angeles pic.twitter.com/z8wbis7WZc