scorecardresearch
 

विदेशी मीडिया की नजरों में कुछ ऐसा है शशि कपूर का 'रुतबा'

बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज एक्टर शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने 79 साल की उम्र अंतिम सांस ली.

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्टर शशि‍ कपूर
बॉलीवुड एक्टर शशि‍ कपूर

Advertisement

बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज एक्टर शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने 79 साल की उम्र अंतिम सांस ली. शशि कपूर के निधन की खबर मिलते ही सेलेब्स ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंगलवार सुबह 10.30 बजे कोकिला बेन अस्पताल से उनके घर जानकी कुटीर ले जाया गया. इस दौरान रिश्तेदार और परिवार के लोग मौजूद थे.

शशि कपूर का निधन सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्क‍ि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी कवर किया जा रहा है. यूएस के न्यूज नेटवर्क CNN ने शशि कपूर की डेथ पर पूरा फोकस करते हुए उनके बारे में सारी जानकारी चलाई है. वहीं यूके के दो बड़े अखबारों द गार्जियन और बीबीसी ने भी कपूर के निधन की खबर को पब्लिश किया है. वहीं कई न्यूज एजेंसियों के अलावा कतार के अल जजीरा ने भी शशि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

अल जजीरा ने उन्हें बॉलीवुड का चार्मिंग, रोमांटिक और बेहतरीन कलाकार बताया है तो बीबीसी ने उनके करियर के बेस्ट अवॉर्ड को लेकर याद किया. बीबीसी ने कहा कि स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन के भाई का सबसे बेस्ट रोल शशि‍ कपूर ने प्ले किया और उनका डायलॉग मेरे पास मां है हमेशा याद किया जाएगा.

LIVE: कपूर खानदान की दूसरी पीढ़ी का अंत, कुछ देर में शशि कपूर की अंतिम यात्रा

जानकारी के मुताबिक़ शांताक्रूज के श्मशान घाट में दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुंबई पुलिस ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा का अच्छा इंतजाम किया है. ट्रैफिक पुलिस को भी ब्रीफिंग दी है कि जब अस्पताल से पार्थिव शरीर को ले जाया जाए तब मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक स्मूथ रखा जाए.

शशि कपूर के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई रवाना हुए ऋषि कपूर, शूटिंग की कैंसिल

शशि कपूर की बेटी संजना और बेटा करण सोमवार रात को ही मुंबई पहुंच गए थे. शशि कपूर का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार कहां होगा, इस बात की जानकारी फिलहाल अभी नहीं पता है. शशि कपूर के निधन की खबर सुनकर ऋषि कपूर भी दिल्ली में चल रही अपनी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर मुंबई पहुंच गए. वह दिल्ली में फिल्म 'राजमा चावल' की शूटिंग कर रहे थे. अस्पताल में शशि कपूर को देखने रणधीर कपूर, रणबीर कपूर, कृष्णा राज कपूर और कपूर फैमिली के और भी मेंबर पहुंचे थे.

Advertisement

बता दें कि शशि ने हिन्दी सिनेमा की 160 फिल्मों (148 हिंदी और 12 अंग्रेजी) में काम किया. उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. 60 और 70 के दशक में उन्होंने जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी कई हिट फिल्में दी.

अब कौन कहेगा- मेरे पास मां है...पढ़ें: शशि की याद में शोक संदेश

दो साल पहले दादा साहेब फॉल्के अवॉर्ड

1984 में पत्नी जेनिफर की कैंसर से मौत के बाद शशि कपूर काफी अकेले रहने लगे थे और उनकी तबीयत भी बिगड़ती गई. बीमारी की वजह से शशि कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली. साल 2011 में शशि कपूर को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था. 2015 में उन्हें दादा साहेब पुरस्कार भी मिल चुका था. कपूर खानदान के वो ऐसे तीसरे शख्स थे जिन्हें ये सम्मान हासिल हुआ था.

Advertisement
Advertisement