विदेशी बालाओं को लेकर सलमान खान का क्रेज तो जगजाहिर है ही, अब एक और नई बाला उनके साथ फिल्म किक में नजर आने वाली है. इन दिनों दोनों के बीच बॉन्डिंग को बढ़ते हुए देखा जा सकता है. श्रीलंकन बाला जैकलिन मसलमैन सलमान खान के साथ किक में अपने हुस्न के जलवे बिखेरने आ रही हैं.
आप सभी को पता ही होगा कि सलमान खान एक्टिंग के साथ अपनी फिट बॉडी के लिए जाने जाते है तो वहीं जैकलिन भी अपनी फिटनेस को काफी तरजीह देती हैं. जैकलिन और सलमान कि यही आदत किक फिल्म की शूटिंग के वक्त उनके बीच बॉन्डिंग की वजह बनी.
दोनों ही कलाकार एक दिन भी जिम मिस नहीं करते तो शूटिंग के दौरान दोनों ही एक साथ वर्कआउट किया करते थे. सलमान के वर्कआउट ने जैक्लीन को जमकर इम्प्रेस किया. वे कहती है, 'सलमान खान के साथ किक में काम करना बेहद मजेदार रहा वह वह एक जबरदस्त जिम पार्टनर भी हैं, में उनसे काफी इंस्पायर हुई हूं.'