सलमान खान की फिल्म रेस-3 इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. सितारों से सजी फिल्म में वैसे तो सबसे बड़े स्टार सलमान खान ही हैं. जिन्हें देखने के लिए दर्शक उत्साहित होते हैं. लेकिन इस बार कुछ नया होने वाला है. फैंस सलमान खान से ज्यादा बॉबी देओल को देखने के लिए उत्साहित होने वाले हैं. ऐसा अनिल कपूर के ट्वीट से इशारा मिलता है.
कुछ दिन पहले बॉबी देओल का बर्थडे था. अनिल कपूर ने एक्टर को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा था, ''हैप्पी बर्थडे बॉबी. अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए जिस तरह से तुम मेहनत कर रहे हो वो काबिले तारीफ है. रेस-3 से दुनिया तुम्हें नए अवतार में देखेगी. जिसके लिए मैं बेहद एक्साइटेड हूं. तुम्हारे साथ काम करने में मजा आ रहा है''.
शराब के आदी हो चुके थे बॉबी देओल, अब देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे
रेस-3 को बॉबी देओल की कमबैक फिल्म कहा जा रहा है. बॉबी ने इस फिल्म के लिए अपने लुक और फिटनेस पर काफी मेहनत की है. फिल्म के लिए जिम में पसीना बहा रहे बॉबी को 8 किलो वेट अभी भी कम करना है. हाल ही में उनका एक फोटोशूट सामने आया था. जिसमें वे मस्कुलर लुक में दिखे थे. 51 साल की उम्र में भी वह काफी यंग लग रहे हैं.
Happy Birthday @thedeol !! Your hard work & dedication towards fitness has paid off immensely! I'm excited for the world to see your new avatar in #Race3! It's a pleasure working with you 😊 pic.twitter.com/4DBtt575Q1
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 27, 2018
रेस-3 में सलमान और बॉबी के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम होंगे. जैकलीन रेस 2 में भी नजर आ चुकी हैं. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी. इसकी पहली इंस्टॉलमेंट को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था. इसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी थे.
50 साल के हुए बॉबी देओल, कमबैक फिल्म का लुक कर देगा हैरान
बॉबी देओल रेस-3 के अलावा पापा धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ यमला पगला दीवाना 3 में भी काम करेंगे. इस कॉमेडी फिल्म के साथ वह एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाएंगे.