आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'फितूर' का गाना 'पश्मीना' शुक्रवार को दिल्ली में लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में 'फितूर' की टीम मौजूद थी.
'फितूर' के कलाकारों ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ शुक्रवार को दिल्ली के लोधी गार्डन में फिल्म का नया गाना 'पश्मीना' लॉन्च किया. इस मौके पर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे. इस गाने को एक बड़े से हॉल में शूट किया गया. इसमें कैट और आदित्य को 'कन्टेम्परेरी डांस' करते देखा जा रहा है. 'पशमीना' में डांस के बारे में आदित्य ने कहा कि कैटरीना और मेरे लिए यह अलग ही डांस स्टाइल था. इस गाने के कोरियोग्राफर बोस्को के लिए भी यह नया था.
गुरुवार को 'पश्मीना' का वीडियो रिलीज हो गया था. दिल्ली में इस गाने का फॉर्मल लॉन्च हुआ. 'पश्मीना' में अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है. गाने के बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं. 'फितूर' में तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी चार्ल्स डिकेन्स के मशहूर उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित है. 'फितूर' के निर्माता 'यूटीवी' के मालिक सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी.