बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी प्रिया मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऐसा नहीं है कि वो एक और रिएलिटी शो में नजर आने वाली है. प्रिया इंस्टाग्राम पर खुद की एक ब्रालेस फोटो पोस्ट करने के कारण चर्चा में हैं.
दरअसल सिद्धार्थ-कटरीना की आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' में ब्रा के एक सीन पर सेंसर ने अपनी कैंची चला दी है. सेंसर के इस फैसले पर बहुत से लोग अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं.
प्रिया ने भी इस फैसले का विरोध करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डाली है. उन्होंने सेंसर बोर्ड से अपनी नाराजगी दिखाने के लिए अपनी ड्रेस के साथ ब्रा नहीं पहनी है. बता दें इसके पहले भी सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब' में 89 कट्स की बात की थी लेकिन बाद में कोर्ट ने सेंसर बोर्ड के इस फैसले को बदल दिया था.
'बार-बार देखो' 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली है.