scorecardresearch
 

'बार-बार देखो' में लगे कट का विरोध कुछ इस अंदाज में किया बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रिया मलिक ने

फिल्म बार-बार देखो के एक सीन पर सेंसर बोर्ड ने कट लगा दिया है. लोग इस फैसले का बहुत विरोध भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी प्रिया मलिक ने कुछ इस अंदाज में विरोध किया.

Advertisement
X
बार-बार देखो के एक सीन में सिद्धार्थ-कटरीना और प्रिया मलिक
बार-बार देखो के एक सीन में सिद्धार्थ-कटरीना और प्रिया मलिक

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी प्रिया मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऐसा नहीं है कि वो एक और रिएलिटी शो में नजर आने वाली है. प्रिया इंस्टाग्राम पर खुद की एक ब्रालेस फोटो पोस्ट करने के कारण चर्चा में हैं.

दरअसल सिद्धार्थ-कटरीना की आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' में ब्रा के एक सीन पर सेंसर ने अपनी कैंची चला दी है. सेंसर के इस फैसले पर बहुत से लोग अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं.

प्रिया ने भी इस फैसले का विरोध करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डाली है. उन्होंने सेंसर बोर्ड से अपनी नाराजगी दिखाने के लिए अपनी ड्रेस के साथ ब्रा नहीं पहनी है. बता दें इसके पहले भी सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब' में 89 कट्स की बात की थी लेकिन बाद में कोर्ट ने सेंसर बोर्ड के इस फैसले को बदल दिया था.

Advertisement

 

Because wearing a visible #bra would be indecent. #FreeTheNipple

A photo posted by Priya Malik (@priyasometimes) on

'बार-बार देखो' 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement