scorecardresearch
 

मां बनने वाली हैं सोफिया हयात, बेबी बंप के साथ शेयर की होली PHOTO

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं मॉडल सोफिया हयात अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं. कुछ दिन पहले अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर कर चुकीं सोफिया ने होली की फोटो शेयर की है जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है...

Advertisement
X
सोफ‍िया हयात
सोफ‍िया हयात

Advertisement

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं मॉडल सोफिया हयात अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं. कुछ दिन पहले अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर कर चुकीं सोफिया ने होली की फोटो शेयर की है जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है. सोफिया सोशल मीडिया पर बहुत एक्ट‍िव रहती हैं.

सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की फोटो शेयर की है जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं. सोफिया जल्द मां बनने वाली हैं.

इजिप्ट में हनीमून मना रही हैं सोफिया, शेयर किया बेडरूम VIDEO

Happy Holi. Play safe!

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

सोफिया ने कुछ दिन पहले ये फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी.

रामदेव से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, वाल्मिकी को बताया था डाकू

Advertisement

3 pins

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

बता दें कि सोफिया हयात ने साल 2016 में कहा था कि वह नन बन गई हैं. उन्होंने सर्जरी द्वारा लगाई गई सिलिकॉन ब्रेस्ट को भी हटा दिया था. नन बनने के बाद सोफिया ने साल 2017 की शुरुआत में अप्रैल में शादी रचा ली थी. सोफिया ने व्लाड स्टेनेस्कु से लंदन में शादी की थी. सोफिया ने अपनी शादी में उदिता गोस्वामी, अश्मित पटेल, रोहित वर्मा और राखी सावंत को बुलाने की बात कही थी.

Advertisement
Advertisement