scorecardresearch
 

जयललिता की बायोपिक वेबसीरीज क्वीन का फर्स्ट पोस्टर आउट

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता के जीवन पर बन रही वेबसीरीज का फर्स्ट लुक आ गया है. वेब सीरीज का नाम क्वीन है. जयललिता पर आधारित वेबसीरीज के फर्स्ट पोस्टर में एक्ट्रेस रमैया कृष्णन जयललिता के गेटअप में जनता को संबोधित करते नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
जयललिता पर बन रही वेबसीरीज क्वीन का फर्स्ट पोस्टर.
जयललिता पर बन रही वेबसीरीज क्वीन का फर्स्ट पोस्टर.

Advertisement

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता के जीवन पर बन रही वेबसीरीज का फर्स्ट लुक आ गया है. वेब सीरीज का नाम क्वीन है. जयललिता पर आधारित वेबसीरीज के फर्स्ट पोस्टर में एक्ट्रेस रमैया कृष्णन जयललिता के गेटअप में जनता को संबोधित करते नजर आ रही हैं. पोस्टर देखने में काफी दमदार है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में जयललिता की लाइफ पर बेस्ड फिल्म बनने की खबरें भी सामने आई थीं. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि जयललिता की लाइफ पर फिल्म नहीं बल्कि वेबसीरीज भी बन रही है, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. एमएक्स प्लेयर के प्रोडक्शन में बन रही वेबसीरीज को गौतम वासुदेव मेनन और प्रसाद मुरुगेसन मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबकि जयललिता पर बन रही वेबसीरीज क्वीन में उनकी लाइफ को तीन हिस्सों में दिखाया जाएगा. इसमें उनके स्कूल के दिन, टीनएज लाइफ और उनके राजनीतिक सफऱ को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया जाएगा. वेबसीरीज में ये भी दिखाया जाएगा कि उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की मृत्यु के बाद किस तरह राजनीति की कमान संभाली.

Advertisement

View this post on Instagram

Coming soon.. QUEEN ✨ My first web series.. in Tamil! Playing a character loosely based on a legendary actor/leader/politician.. ✨ @gauthamvasudevmenon #prasathmurugesan #ramyakrishnan @anjanajp #MXPlayer #MXOriginals

A post shared by Indrajith Sukumaran (@indrajith_s) on

क्वीन में एमजी रामचंद्रन का किरदार इंद्रजीत सुकुमरण निभाएंगे. इस वेबसीरीज से इंद्रजीत अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर क्वीन का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "तमिल में ये मेरी पहली वेबसीरीज है. इसमें मैं लेजेंडरी एक्टर, लीडर और पॉलिटिशियन का कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं."

बता दें कि इस वेबसीरीज का पहला सीजन शूट हो चुका है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. पहले सीजन में 11 एपिसोड होंगे. अगर ऑडियंस का इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो दूसरा सीजन भी बन सकता है. ये वेबसीरीज नवंबर में रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement