scorecardresearch
 

FTII के पूर्व निदेशक जॉन शंकरमंगलम का निधन

FTII के पूर्व निदेशक जॉन शंकरमंगलम का निधन हो गया है. उनकी उम्र 84 साल थी.

Advertisement
X
जॉन शंकरमंगलम
जॉन शंकरमंगलम

Advertisement

फिल्म जगत की दिग्गज शख्सियत और इंडियन फिल्म एंड टेलीवि‍जन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) पुणे के पूर्व निदेशक जॉन शंकरमंगलम का सोमवार को अस्पताल में निधन हो गया. जॉन का निधन उम्र संबंधित बीमारियों के कारण हुआ. वह 84 साल के थे.

मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

अपने लंबे करियर में जॉन ने दो नेशनल और चार केरल राज्य फिल्म अवॉर्ड जीते. वह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के अध्यक्ष और जूरी सदस्य भी रहे. वह साल 1955 में कान्स में दुनिया के प्रमुख फिल्म एवं टेलीविजन स्कूलों के संघ सीआईएलईसीटी के कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं.

Photos: डॉ. हाथी को आखि‍री विदाई देने पहुंचे टीवी के ये सितारे

एराविपेरूर में जन्में जॉन ने एसबी कॉलेज और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद टीचर के रूप में काम किया. लेकिन फिल्मों के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एफटीआईआई से जोड़ दिया. साल 1962 में बतौर छात्र उन्होंने यहां से अपना डिप्लोमा पूरा किया और फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की. उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लिए कई डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाने के अलावा चार फिल्में भी की थीं. इसके बाद जॉन एफटीआईआई के निदेशक बन गए थे.

Advertisement
Advertisement