scorecardresearch
 

सुशांत से 4 साल पहले मिले थे शोएब अख्तर, बताया किस बात का है पछतावा

शोएब अख्तर ने कहा- मुझे लगता है कि मुझे सुशांत की एक्टिंग देखनी चाहिए. वे काफी अच्छे बैकग्राउंड से आए थे और अच्छी फिल्में कर रहे थे. मुझे पछतावा है कि मैंने सुशांत को उस दिन रोकर कर उनसे जिंदगी के बारे में बात क्यों नहीं की.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत-शोएब अख्तर
सुशांत सिंह राजपूत-शोएब अख्तर

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की. शोएब ने बताया कि वे 2016 में सुशांत सिंह से मिले थे लेकिन उन्हें अफसोस है कि उन्होंने तब सुशांत से बातचीत नहीं की.

सुशांत के बारे में क्या बोले शोएब अख्तर?

सुशांत संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए शोएब ने कहा- मैं सुशांत से भारत में मुंबई के ओलिव में मिला था. सच कहूं तो सुशांत मुझे बहुत ज्यादा कॉन्फिटेंड नहीं दिखे थे. वे मेरे पास से अपना सिर नीचे की तरफ झुकाकर निकल गए थे. तब मेरे दोस्त ने मुझे कहा था कि ये हीरो एमएस धोनी की फिल्म कर रहा है.

आगे शोएब ने कहा- मुझे लगता है कि मुझे सुशांत की एक्टिंग देखनी चाहिए. वे काफी अच्छे बैकग्राउंड से आए थे और अच्छी फिल्में कर रहे थे. धोनी फिल्म सक्सेसफुल रही थी. लेकिन मुझे पछतावा है कि मैंने सुशांत को उस दिन रोकर कर उनसे जिंदगी के बारे में बात क्यों नहीं की.

Advertisement

View this post on Instagram

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

रामायण के लक्ष्मण को फैंस ने दिया फीमेल लुक, एक्टर को पसंद नया रूप

शोएब ने कहा- मैं सुशांत के साथ अपनी जिंदगी के एक्सपीरियंस साझा कर सकता था. शायद मैं उनसे अपने तरीके से बात करता ताकि मैं उन्हें जिंदगी का अलग नजरिया दे पाता. लेकिन अब मुझे उनसे बात ना करने का खेद है. अंत में शोएब ने कहा कि जिंदगी को खत्म करना हल नहीं है. उन्होंने कहा- दीपिका पादुकोण भी अपने ब्रेकअप के बाद डिप्रशन में चली गई थीं. वे एंजाइटी से जूझ रही थीं. उन्हें मदद की जरूरत थी. मेरे ख्याल से सुशांत को भी मदद की जरूरत थी.

संजय दत्त की सड़क 2 OTT पर होगी रिलीज, मुकेश भट्ट बोले- कोई और ऑप्शन नहीं बचा

मालूम हो, सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित बंगले में खुदकुशी की थी. सुशांत की खुदकुशी की वजह का पुलिस पता लगा रही है. सुशांत के करीबी दोस्तों और परिवारवालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सुशांत के जाने के दुख से उनका परिवार टूट गया है.

Advertisement
Advertisement