प्लेब्वॉय मैग्जीन हॉलीवुड अदाकारा लिंडसे लोहान को अपने कवर पेज पर जगह देने के लिए बेकरार है. बेकरारी का आलम यह है कि उसने लोहान को इसके लिए नौ लाख अमेरिकी डॉलर यानी साढे चार करोड़ रूपये का ऑफर दिया है.
कांटेक्टम्यूजिक के अनुसार, इससे पहले भी प्लेब्वॉय की 55वीं सालगिरह पर इस ‘मीन गर्ल’ स्टार से मैग्जीन ने संपर्क किया था. उस समय उसने न्यूड पोज देने के लिए लोहान को पांच लाख अमेरिकी डॉलर का ऑफर दिया था.
इससे पहले लोहान न्यूयॉर्क मैग्जीन के लिए निर्वस्त्र हो चुकी हैं. लेकिन इस बार उनके प्रतिनिधि का कहना है, ‘‘ अगर नग्नता है तो जवाब ‘ना’ है. वह उस राह पर दोबारा नहीं जाने वाली. ’’ लेकिन प्लेब्वॉय भी हार नहीं मान रही है और फिलहाल उसे 23 साल की लोहान से इस ऑफर पर जवाब का इंतजार है.