एक्टर आमिर खान की आने वाली फिल्म 'दंगल' के लिए चारों लड़कियों की खोज पूरी हो गई है. ये लड़कियां आमिर की बेटियों का किरदार निभाएंगी. अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के हवाले से खबर है कि आमिर खान की अगली फिल्म 'दंगल' के लिए बाकी दो लड़कियों की तलाश भी पूरी हो चुकी है.
फिल्म में आमिर खान की दो बेटियां हैं. उनके बचपन के रोल के लिए भी दो और लड़कियों की तलाश थी. पहले फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा की कास्टिंग हुई थी और अब जायरा वसीम और सुहानी भटनागर को कम उम्र की बेटियों के रोल के लिए चुना गया है.
घर पर ही आमिर
लड़कियों संग ले रहे हैं ट्रेनिंग
इन दिनों ये चारों लडकियां आमिर खान के साथ ही ट्रेनिंग ले रही हैं. सब सुबह जल्दी उठकर आमिर
के साथ कुश्ती की ट्रेनिंग करती हैं फिर दोपहर में रेस्ट और लंच करने के बाद शाम के वक्त हरियाणवी बोलने की ट्रेनिंग भी ले रही हैं.
ऐसा पहली बार हो रहा है कि आमिर खान अकेले नहीं बल्कि पूरी टीम के साथ रिहर्सल कर रहे हैं और यह सब कुछ आमिर के घर पर
ही हो रहा है.
फिल्म 'दंगल' हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगट की कहानी है जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों गीता और बबिता को कुश्ती के गुण सिखाए और कॉमनवेल्थ गेम्स में दोनों बेटियों ने अवॉर्ड्स भी जीते.