अक्सर हमने देखा है कि साजिद खान की फिल्में मल्टीस्टारर होती हैं और उनमें सितारों की बहार होती है लेकिन 'हिम्मतवाला' के मामले में कुछ इसके उल्टा है.
खबर यह है कि इस फिल्म के जो चार असिस्टेंट डायरेक्टर हैं, उनके तार फिल्मी परिवारों से जुड़े हुए हैं. यानी स्टार असिस्टेंट डायरेक्टर. यह हैं, सिद्धार्थ बनर्जी, अमित धनवानी, सीमाब खान और प्रतीक गलानी.
सिद्धार्थ ऐक्टर प्रदीप कुमार के पोते हैं. अमित डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर दिलसा के बेटे हैं. प्रतीक वीर, अजनबी और हलचल बना चुके प्रोड्यूसर विजय गलानी के बेटे हैं जबकि सीमाब अमजद खान के बेटे हैं. अमजद खान 1983 की 'हिम्मतवाला' में खूंखार विलेन शेर सिंह बंदूकवाला बने थे.
जब इस बारे में साजिद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह इत्तेफाक है कि चारों लड़के फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. बल्कि इनमें से दो तो 'हाउसफुल-2' में भी मेरे साथ काम कर चुके हैं. मैंने इन लोगों को फिल्म के शुरू से लेकर आखिर तक सारे काम में लगाकर रखा है. मेरा कोई रोल मॉडल नहीं रहा है तो सोचा इन लोगों को मैं बड़े भाई या टीचर की तरह कुछ सिखा सकूं.
अब 'हिम्मतवाला' को लेकर बेसब्री तो बनती है क्योंकि यंग ब्लड के साथ साजिद का रेट्रो तड़का मजेदार रहना चाहिए.