टोटल धमाल के ट्रेलर को पंजाबी, मराठी, गुजराती और भोजपुरी भाषा में लॉन्च किया गया हैं. इन्हीं रीजन के सेलेब्रिटीज ने फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया है. पंजाबी स्पूफ ट्रेलर को कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने लॉन्च किया है. ठीक इसी तरह भोजपुरी को रवि किशन ने भोजपुरी-मराठी और गुजराती को रितेश देशमुख ने लॉन्च किया है. इन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया है.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि हम हिंदी भाषी क्षेत्र के अलावा अन्य रीजन के दर्शकों से कनेक्ट होना चाहते हैं इसलिए अलग-अलग भाषाओं में स्पूफ ट्रेलर को लॉन्च करने का फैसला लिया गया. इससे फिल्म की रीच ज्यादा ऑडियंस तक हो पाएगी. डबिंग के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि ओरिजनल ट्रेलर के डायलॉग का डायरेक्ट ट्रांसलेशन न हो. इसके अलावा क्रिएटिव टीम को पूरी आजादी दी गई थी वह डबिंग के दौरान लोकल फ्लेवर का उपयोग भी करें.
Paji @ajaydevgn have u seen this Punjabi version 😂🤣😂 of #totaldhamaaltrailer Total Dhamaal | Trailer Spoof Punjabi | Ajay | Anil | Madhuri | Indra Ku... https://t.co/rWbkYtQHeU via @YouTube it’s very funny 🤣
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 11, 2019
Bhojpuri power sure shot blockbuster 👌
Bhaiya @ajaydevgn ee hai kamaal... Chalo jaanta janardhan aap bhi karo #TotalDhamaal! Ab dekho trailer Bhojpuri main. https://t.co/x1lCRKvsnY
— Ravi Kishan (@ravikishann) February 12, 2019
'टोटल धमाल' धमाल फिल्म की तीसरी सीरीज है. इसके पहले दोनों पार्ट में संजय दत्त, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख ने दर्शकों को खूब हंसाया था. हालांकि, तीसरे पार्ट में स्टारकास्ट को लेकर बदलाव किया गया है. इस बार फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, बोमन ईरानी जैसे बड़े स्टार को भी शामिल किया गया. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी. धमाल 2007 और डबल धमाल फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.