scorecardresearch
 

मुझसे शादी करोगे: 4 वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री, शहनाज गिल ने क्यों दिखाया एटीट्यूड?

शहनाज ने दोनों वाइल्ड कार्ड्स को साफ कहा कि वे आसानी से किसी को पसंद नहीं करती और उन्हें इंप्रेस करना बेहद मुश्किल है. दोनों मेल कंटेस्टेंट्स ने शहनाज का दिल जीतने की चुनौती स्वीकारी है.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे से जसलीन मथारू और मयंक बाहर हो चुके हैं. शो को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स लगातार कोशिश में लगे हुए हैं. अब शो को नया ट्विस्ट देते हुए स्वयंवर शो में चार नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है. जानते हैं कौन हैं वो चार नए लोग.

मुझसे शादी करोगे में 4 नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री

बीते एपिसोड में होली के मौके पर शो में वाइल्ड कार्ड्स की धमाकेदार एंट्री हुई. सबसे पहले आईं आंचल खुराना. आंचल टीवी का जाना माना चेहरा हैं. वे रोडीज 8 की विनर रही हैं. साथ ही आंचल ने कई टीवी शोज में काम किया है. आंचल ने मुझसे शादी करोगे में बलम पिचकारी सॉन्ग पर डांस करते हुए एंट्री की. शो में आने की वजह बताते हुए आंचल ने कहा कि वे लव मैरिज करना चाहती हैं, इसलिए वे शो में आई हैं. वे पारस को स्ट्रॉन्ग और सेंसटिव पर्सनैलिटी मानती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Wildcard entries ke saath hua Holi ka celebration😍 Dekhiye kaun bharega @parasvchhabrra aur @shehnaazgill ke life mein rang, #MujhseShaadiKaroge mein, aaj raat 10:30 baje sirf #Colors par. #ParasKiShaadi #ShehnaazKiShaadi Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

View this post on Instagram

@shehnaazgill aur @parasvchhabrra ki life mein bharne rang aa rahe hain kuch wild card entries😍 Miliye inse aaj raat 10:30 baje #MujhseShaadiKaroge mein, sirf #Colors par. #ParasKiShaadi #ShehnaazKiShaadi Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं शिवानी झा. शिवानी एक्टर, डांसर और ब्लॉगर हैं. वे पारस से शादी करना चाहती हैं. वहीं शहनाज गिल से शादी करने के लिए 2 हैंडसम हंक शो में आएंगे. उनकी एंट्री अपकमिंग एपिसोड में दिखाई जाएगी. उनके नाम हैं तेहरान बख्शी और शहजादा.

View this post on Instagram

@shehnaazgill ne dikhaya wild card entries ko apna alag andaaz. Dekhiye aaj #MujhseShaadiKaroge mein, raat 10:30 baje, only on #Colors. #ShehnaazKiShaadi Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

शहनाज ने लगाई वाइल्ड कार्ड्स की क्लास

प्रोमो वीडियो में शहनाज गिल शहजादा और तेहरान बख्शी की क्लास लगाते हुए नजर आएंगी. शहनाज ने कहा कि वे अभी उन्हें भाव नहीं देंगी. वे दोनों कंटेस्टेंट्स को जबरदस्त एटिट्यूड दिखा रही हैं. शहनाज ने दोनों वाइल्ड कार्ड्स को साफ कहा कि वे आसानी से किसी को पसंद नहीं करती और उन्हें इंप्रेस करना बेहद मुश्किल है. दोनों मेल कंटेस्टेंट्स ने शहनाज का दिल जीतने की चुनौती स्वीकारी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement