scorecardresearch
 

परवीन बॉबी के जीवन पर बनी है 'फ्रीडम'

परवीन बॉबी की पर्सनल लाइफ हमेशा से बॉलीवुड का पसंदीदा विषय रही है. विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'फ्रीडम' भी परवीन के जीवन पर आधारित है. इस रोल को साउथ की ऐक्ट्रेस पायल घोष कर रही हैं.

Advertisement
X

परवीन बॉबी की पर्सनल लाइफ हमेशा से बॉलीवुड का पसंदीदा विषय रही है. महेश भट्ट ने 1982 की अपनी फिल्म 'अर्थ' में अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड की जिंदगी को स्मिता पाटिल के जरिये बड़े परदे पेश किया था. उसके बाद 'वो लम्हे' में इसी तरह के रोल को कंगना रनोट ने निभाया था.

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'फ्रीडम' भी परवीन के जीवन पर आधारित है. इस रोल को साउथ की ऐक्ट्रेस पायल घोष कर रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक, 'पायल का रोल कुछ-कुछ परवीन के कबीर बेदी के साथ संबंधों को दर्शाता है. परवीन का सफल फिल्मी करियर था लेकिन उनकी असल जिंदगी उतनी ही ट्रैजिक थी. फिल्म में उनकी असुरक्षा और तनाव को कैमरे में कैद करने की कोशिश की गई है. फिल्म में एक सेगमेंट संजय दत्त पर भी है.'

इस पर विवेक कहते हैं, 'मैं असल जिंदगी से जुड़े उन लोगों का नाम नहीं लूंगा, जिन्होंने हमें प्रेरित किया है क्योंकि मैं कोई पब्लिसिटी नहीं चाहता. फिल्म के मेरे कैरेक्टर न सिर्फ बॉलीवुड ऐक्टरों के जीवन पर आधारित हैं बल्कि हमारे जीवन के कई अन्य लोगों से भी प्रेरित हैं.'

Advertisement
Advertisement