scorecardresearch
 

फ्रीडा ने माना, वो देव के प्‍यार में दीवानी हैं

ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त फिल्म स्लमडाग मिलेनियर से शोहरत की आसमान पर पहुंची अभिनेत्री फ्रीडा पिंटों ने आखिरकार काफी लुकाछिपी के बाद अंतत: कुबूल कर ही लिया कि वह अपने सह अभिनेता देव पटेल के प्यार में दीवानी है.

Advertisement
X

ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त फिल्म स्लमडाग मिलेनियर से शोहरत की आसमान पर पहुंची अभिनेत्री फ्रीडा पिंटों ने आखिरकार काफी लुकाछिपी के बाद अंतत: कुबूल कर ही लिया कि वह अपने सह अभिनेता देव पटेल के प्यार में दीवानी है.

फ्रीडा ने न केवल मुहब्बत को कुबूल कर लिया है बल्कि यह भी कहा है कि उनके रिश्ते सामान्य दोस्ती से आगे बढ़कर काफी मजबूत शक्ल अख्तियार कर चुके हैं. 19 वर्षीय देव पटेल से पांच साल बड़ी भारतीय अभिनेत्री ने कहा फिल्म के बाद इस दोस्ती ने अंगड़ाई लेना शुरू किया और बाद में यह परवान चढ़ती गयी. यह हम दोनों के लिए एकदम नयी चीज है.

फ्रीडा पिंटो अब वूडी ऐलन की अगली फिल्म में एंतोनियो बांदेरास और नाओमी वाट्स के साथ नजर आएंगी. सन ऑनलाइन ने यह खबर दी है. फ्रीडा और पटेल की जोड़ी लगातार अपनी मोहब्बत की खबरों का खंडन करती रही है. इजरायल में फ्रीडा की आगामी फिल्म मिराल की शूटिंग के दौरान एक रेस्त्रां में दोनों के आलिंगनबद्ध हालत में चित्र लिए जाने के बावजूद दोनों ने कहा था हम दोनों के बीच में ऐसा कुछ नहीं है.

Advertisement
Advertisement