29 साल की फ्रीडा पिंटो और 24 साल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल के बीच प्यार की शुरुआत 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के सेट पर हुई थी. इन दोनों को डर है कि दोबारा स्क्रीन पर साथ आने से इनके रिलेशनशिप पर फर्क पड़ सकता है और इसीलिए दोनों ऑन स्क्रीन साथ काम नहीं करने का फैसला किया है.
फ्रीडा पिंटो ने कहा, 'हमें ऐसा लगता है एक फिल्म में साथ काम करके हम जितना जादू चला सकते थे उतना चला चुके हैं. बाकी का मैजिक हम अपनी पर्सनल लाइफ के लिए बचा कर रखेंगे.'
हालांकि दोनों किचन में जरूर साथ काम करते हैं. फ्रीडा ने कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगी हमें कुकिंग पसंद है क्योंकि हम दोनों में से कोई भी अच्छा कुक नहीं है. खाना बनाते समय हम बहस करते हैं लेकिन ये मजेदार होता है. काश मैं इंडियन खाना कुक कर पाती तो मैं लॉस एंजिल्स में एक इंडियन रेस्टोरेंट खोलती. यहां अच्छे इंडियन रेस्टोरेंट नही हैं.' फ्रीडा अपने एक्टिंग करियर को लेकर बहुत कमिटेड हैं.