scorecardresearch
 

अब बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं फ्रीडा पिंटो

डैनी बॉयल के निर्देशन में बनी ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्मलडॉग मिलेनियर' की सक्सेस के बाद हॉलीवुड का रुख करने वाली फ्रीडा पिंटो अब बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं.

Advertisement
X
Freida Pinto
Freida Pinto

डैनी बॉयल के निर्देशन में बनी ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्मलडॉग मिलेनियर' की सक्सेस के बाद हॉलीवुड का रुख करने वाली फ्रीडा पिंटो अब बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं. फ्रीडा की भारत में कई डायरेक्टर-प्रोड्यूर्स के साथ बातचीत भी चल रही है. सूत्रों का कहना है कि उन्हें कुछ स्क्रिप्ट पसंद भी आई हैं.

Advertisement

फ्रीडा ने कहा, 'मैंने ऐसा कभी कहा कि बॉलीवुड में मेरा इंटरेस्ट नहीं है. मुझे किसी भारतीय फीमेल फिल्म डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिला तो बहुत अच्छा लगेगा. एक समय था जब मुझे बॉलीवुड से ऑफर आए थे और स्क्रिप्ट भी पसंद आई थी, लेकिन तब मेरे पास टाइम नहीं था, मैं हॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त थी. इस कारण से बॉलीवुड फिल्में स्वीकार नहीं कर पाई.' हालांकि, फ्रीडा ने स्वीकार किया कि वह हमेशा से हॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती थीं और उनका यह ड्रीम पूरा भी हो गया.

Advertisement
Advertisement