scorecardresearch
 

13 मई को रि‍सेप्शन, बॉलीवुड के सामने होगीं प्र‍ीति जिंटा 'गुडइनफ'

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा 13 मई को मुंबई में अपनी शादी के बाद एक भव्य व शानदार ग्रैंड रिसेप्शन देने की प्लानिंग कर रही हैं.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर पति जीन गुडइनफ के साथ नजर आईं प्रीति जिंटा
एयरपोर्ट पर पति जीन गुडइनफ के साथ नजर आईं प्रीति जिंटा

Advertisement

बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्र‍ीति जिंटा ने कुछ समय पहले अपने विदेशी प्रेमी जीन गुडइनफ संग गुपचुप शादी कर ली थी. अब समय आ गया है जब प्रीति अपने पति को अपने दोस्तों से मिलवाना चाह रही हैं.

जी हां, सूत्रों की मानें तो प्र‍ीति जिंटा 13 मई को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने की प्लानिंग कर रही हैं. इस मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग प्रीति के पति जीन गुडइनफ से मिलेंगे.

मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार प्रीति के दोस्त और ट्रेनर यासमीन कराचीवाला ने बताया है कि प्रीति मंगलवार या बुधवार को मुंबई पहुंचकर इस दिन की खास तैयारियों में जुट जाएंगी. यासमीन ने यह भी बताया कि प्र‍ीति इस दिन स्पेशल दिखना चाहती हैं.

गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में गुपचुप शादी की थी. उनके पति जीन गुडइनफ उनसे उम्र में 10 साल छोटे हैं और फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं. प्रीति और जीन की मुलाकात कुछ सालों पहले अमेरिका की एक ट्रिप के दौरान हुई थी.

Advertisement
Advertisement