आज दुनियाभर के लोग इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मना रहे हैं. लोग अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर कर उनसे जुड़ी अच्छी यादों के बारे में बात कर रहे हैं. ऐसे में हमारे बॉलीवुड के एक्टर्स भी पीछे नहीं हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन को इस खास दिन की बधाई दी है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर आकांक्षा संग बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी. हमारा दिन मुबारक.'इसके बदले में आकांक्षा ने भी आलिया के साथ सेम तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मेरा प्यार, मेरी जिंदगी, मेरी दोस्त और मेरी पत्नी सभी को फ्रेंडशिप डे की बधाई.'
View this post on Instagram
I'll be there for youuuu.. 💓💓💓 Happy OUR day 🌞🌞
Advertisement
View this post on Instagram
my looove, my life, my shawty n my wife 🐝 happy friendship day ya’ll
इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट के अलावा आलिया भट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया और आकांक्षा ने गेम खेला है, जिसका नाम है 'हाउ वेल डू यू नो ईच अदर?' यानी आप एक दूसरे को कितने अच्छे से जानते हैं. इस वीडियो में आलिया और आकांशा एक दूसरे के बारे में सवालों के जवाब दे रही हैं. आकांक्षा ने वीडियो में बताया कि कैसे आलिया झूठ बोलने में काफी खराब हैं और उनकी मां से झूठ नहीं बोल पाती हैं.
बता दें कि आलिया और आकांक्षा की दोस्ती काफी पुरानी है. इन दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते और अपने अन्य दोस्तों के साथ बाहर जाते देखा जाता है. आलिया के फिल्मी करियर की बात करें तो फिलहाल उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. आलिया अपने पिता की फिल्म सड़क 2 में मुख्य किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग ऊटी में चल रही है. ये आलिया और महेश भट्ट की साथ में पहली फिल्म हैं.
इसके अलावा आलिया, रणबीर कपूर संग फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी. ये फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बनाई है. आलिया पहली बार सलमान खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ भी काम करने जा रही हैं. वे फिल्म इंशाअल्लाह में लीड रोल में है. इसके अलावा बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजमौली की फिल्म RRR में भी अजय देवगन और राम चरण संग काम कर रही हैं.