बॉलीवुड में दोस्ती और दुश्मनी ऐसी चीजें हैं जो हर फिल्म के साथ बदलती हैं. अब इरफान और माही को ही लीजिए. तिग्मांशु की पिछली फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में नजर आई यह जोड़ी फिल्म में जितनी करीब थी हकीकत में यह उससे भी कहीं ज्यादा करीब है.
सुनने में आया है कि एक-दूसरे के आकर्षण में गिरफ्तार इस जोडी ने तिग्मांशु धुलिया की फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ में एक दूसरे के नाम की सिफारिश की है. वह भी किसी और से नहीं खुद तिग्मांशु धुलिया से.
सूत्रों बताते हैं, ’हां यह सच है कि ‘साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ के लिए माही ने तिग्मांशु से इरफान की सिफारिश की. मज़ेदार बात यह है कि जिस दौरान माही ने तिग्मांशु से इरफान की बात की उससे पहले तिग्मांशु, इरफान को लेने का मन बना चुके थे. सिर्फ यही नहीं इरफान ने तिग्मांशु से माही को रिप्लेस न करने को कहा था.’
अब आप सोच सकते होंगे कि किस तरह माही और इरफान का दिल एक-दूसरे के लिए धड़कता है. यकीन कीजिए को इस तरह के इंसिडेंस सिर्फ फिल्मों में ही नहीं कई बार रियल लाइफ में भी हो जाते हैं. कभी आप भी गौर कीजिएगा.