रागिनी एमएमएस-2 का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग बेबी डॉल रिलीज हो गया है. लेकिन खबर आई है कि इस गाने को पहले बार्बी डॉल के नाम से रिकॉर्ड किया गया था. लीगल टीम की सलाह पर इसका नाम बदलकर बेबी डॉल किया गया ताकि किसी तरह के कानूनी पचड़े से बचा जा सके क्योंकि बार्बी नाम से बच्चों के खिलौने की रेंज है. इसी को ध्यान में रखते हुए सॉन्ग को दोबारा लंदन में डब किया गया. बालाजी के सीईओ तनुज गर्ग ने इस बात की पुष्टि की है.
हालांकि चाहे बार्बी हो या बेबी डॉल सनी लियोन के चाहने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने इस गाने में कमाल का डांस किया है और यह उनके चाहने वालों के लिए वैंलेंटाइन डे का बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. भूषण पटेल निर्देशित रागिनी एमएमएस-2 21 मार्च को रिलीज हो रही है.