scorecardresearch
 

बार्बी से बनीं बेबी डॉल सनी लियोन

रागिनी एमएमएस-2 का मोस्ट अवेटेड सॉन्‍ग बेबी डॉल रिलीज हो गया है. लेकिन खबर आई है कि इस गाने को पहले बार्बी डॉल के नाम से रिकॉर्ड किया गया था. लीगल टीम की सलाह पर इसका नाम बदलकर बेबी डॉल किया गया.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

रागिनी एमएमएस-2 का मोस्ट अवेटेड सॉन्‍ग बेबी डॉल रिलीज हो गया है. लेकिन खबर आई है कि इस गाने को पहले बार्बी डॉल के नाम से रिकॉर्ड किया गया था. लीगल टीम की सलाह पर इसका नाम बदलकर बेबी डॉल किया गया ताकि किसी तरह के कानूनी पचड़े से बचा जा सके क्योंकि बार्बी नाम से बच्चों के खिलौने की रेंज है. इसी को ध्यान में रखते हुए सॉन्‍ग को दोबारा लंदन में डब किया गया. बालाजी के सीईओ तनुज गर्ग ने इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

हालांकि चाहे बार्बी हो या बेबी डॉल सनी लियोन के चाहने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने इस गाने में कमाल का डांस किया है और यह उनके चाहने वालों के लिए वैंलेंटाइन डे का बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. भूषण पटेल निर्देशित रागिनी एमएमएस-2 21 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement