scorecardresearch
 

2018 बॉलीवुड के लिए शादियों का साल, यादगार हैं फिल्मी सितारों की ये 5 शादियां

बॉलीवुड में इस बार फिल्मों से ज्यादा ज‍िस बात की चर्चा रही वो थी शाद‍ियां. कई  बड़े स्टार्स र‍ियल लाइफ में बैंड बाजा बारात गाते नजर आए. इन शाद‍ियों में सबसे ज्यादा ये 5 शाद‍ियां चर्चा में रहीं.

Advertisement
X
दीप‍िका-रणवीर स‍िंह/ प्र‍ियंका-न‍िक जोनस photos: Instagram
दीप‍िका-रणवीर स‍िंह/ प्र‍ियंका-न‍िक जोनस photos: Instagram

Advertisement

Top Bollywood Royal Wedding 2018 बॉलीवुड में इस बार फिल्मों से ज्यादा ज‍िस बात की चर्चा रही वो थी शाद‍ियां. कई बड़े स्टार्स र‍ियल लाइफ में बैंड बाजा बारात गाते नजर आए. इन शाद‍ियों में सबसे ज्यादा ये 5 शाद‍ियां चर्चा में रहीं. इनकी वजह थी इन वेड‍िंग के खास इंतजाम. किसी की डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग ने सुर्ख‍ियां बटोरी तो कहीं शादी के शाही इंतजाम सोशल मीड‍िया पर छाए रहे.

#1. सोनम कपूर-आनंद आहूजा 

8 मई 2018 को सोनम कपूर ने ब‍िजनेसमैन आनंद अहूजा के साथ आनंद कारज किया. मुंबई में हुई शादी के अलग अलग जश्न में तमाम बॉलीवुड स‍ितारों ने श‍िरकत की. आमतौर पर जहां स्टार्स की शाद‍ियां प्राइवेट इवेंट होती हैं, वहीं सोनम की शादी के वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर छाए रहे. चूड़ा सेरेमनी से लेकर र‍िसेप्शन तक शादी की खूब चर्चा हुई. वेड‍िंग के र‍िसेप्शन में शाहरुख खान संग सलमान खान का डांस सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी छाए रहे. 

Advertisement

View this post on Instagram

💫 #EverydayPhenomenal

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja) on

#2. दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार जब रियल लाइफ में कपल बन जाए तो ये फैंस के ल‍िए किसी ट्रीट से कम नहीं. दीप‍िका पादुकोण संग रणवीर स‍िंह की जोड़ी पर्दे पर ज‍ितनी ह‍िट रही, उससे कहीं ज्यादा फैंस को र‍ियल लाइफ में इन्हें कपल बने देखने का इंतजार था. इटली के लेककोमो में दोनों सितारों ने 14 और 15 नंबवर को कोंकणी और सिंधी रिति-रिवाज़ से शादी कर ली. शादी में चुनिंदा लोग ही शामिल हुए. इंडस्ट्री के तमाम सितारे रिसेप्शन में पहुंचे.

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

#3. प्र‍ियंका चोपड़ा-न‍िक जोनस

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने ल‍िए व‍िदेशी दूल्हा हॉलीवुड सिंगर निक जोनस को पसंद किया. लेकिन शादी की सबसे खास बात ये थी कि प्र‍ियंका ने व‍िदेश में शादी करने की बजाय जोधपुर में ह‍िंदू परंपरा और क्रिश्चियन र‍िवाज से शादी की. 1 द‍िसंबर से 3 द‍िसंबर तक शादी के प्रोग्राम चले. शादी को इंटरनेशनल मैग्जीन ने कवर किया. पीसी ने फैंस के लिए चुन‍िंदा तस्वीरें भी पोस्ट की.

Advertisement

View this post on Instagram

And forever starts now... ❤️ @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

#4. ईशा अंबानी - आनंद पीरामल

उद्योगपत‍ि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी ब‍िजनेसमैन आनंद पीरामल संग 12 द‍िसंबर को हुई. ये शादी मेहमानों की मौजूदगी और भव्यता की वजह से चर्चा में रही. पारंपर‍िक अंदाज में हुई वेड‍िंग में दुनियाभर के मेहमान शामिल हुए. मेहमानों में राजनीति और कारोबार जगत की हस्तियों के साथ बॉलीवुड के सितारे मौजूद थे. 

View this post on Instagram

Mukesh Ambani wears a custom ivory raw silk sherwani, hand-embroidered with resham and zari and adorned with Bengal tiger buttons in gold, encircled with Japanese cultured pearls for the larger Reliance family reception. Nita Ambani and Isha Ambani Piramal (@_iiishmagish) wear custom velvet lehengas from our zardosi revival series in silver, salma-sitara, dabka and bullion; keeping traditions of yore alive in their purist form. Photo Courtesy: Tarun Vishwa #TarunVishwa Wardrobe by @stylebyami Makeup for Isha Ambani Piramal: @vardannayak Makeup for Nita Ambani: @mickeycontractor Hair for Isha Ambani Piramal: @pompyhans Hair for Nita Ambani: @sangeetahairartist #Sabyasachi #MukeshAmbani #NitaAmbani #IshaAmbani #IshaAmbaniPiramal #TheWorldOfSabyasachi

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on

Advertisement

#5. कप‍िल शर्मा ग‍िन्नी चतरथ:

कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा और ग‍िन्नी चतरथ के साथ 12 द‍िसंबर को जलांधर में शादी रचाई. कप‍िल की शादी में टीवी जगत के तमाम स‍ितारों शामिल हुए. मुंबई में र‍िसेप्शन रखा गया, ज‍िसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े दिग्गज शामिल हुए. 

View this post on Instagram

🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

चर्चा में रहीं ये शाद‍ियां:

ये साल शाद‍ियों के नाम रहा कहना गलत नहीं होगा, कई चहेते स्टार्स इस साल शादी के बंधन में बंध गए. इनमें मॉडल म‍िल‍िंद सोमण, रोडीज फेम रघु राम, नेहा धूप‍िया की सीक्रेट वेड‍िंग सुर्खियों में बनी रही.

Advertisement
Advertisement