scorecardresearch
 

ऋतिक से आलिया तक सभी ने निक संग नई शुरुआत पर प्रियंका को दी बधाई

बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ एक नई शुरुआत कर दी. अब दोनों का रिश्ता आध‍िकारिक माना जा रहा है. जानिए किस तरह उन्हें बॉलीवुड से बधाइयां मिलीं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को अपना जीवनसाथी चुनकर एक नए पड़ाव की शुरुआत की है. दोनों ने शनिवार को एक निजी समारोह में मंगनी कर ली. बॉलीवुड के उनके तमाम दोस्त और करीबि‍यों ने इस खुशी के मौके पर उन्हें दिल खोलकर बधाई दी.

प्रियंका-निक की सगाई में पहुंची सलमान खान की बहन

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ''अपना लिया, अपने पूरे दिल और मन के साथ.'' ठीक वैसी ही फोटो डाल कर निक ने लिखा- ''भविष्य की मिसेज जोनस, मेरा दिल मेरा प्यार.''

Taken.. With all my heart and soul..

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

इस तस्वीर पर ऋतिक रोशन, वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी. ऋतिक ने शुभकमनाएं लिखीं तो रणवीर ने लिखा है, क्या बात है ईश्वर खुश रखे. आलिया ने लव साइन बनाकर उन्हें बधाई दी. सानिया मिर्जा ने भी बधाई लिखी.

Advertisement

रोका सेरेमनी के बाद निक जोनस ने प्रियंका को दिया ये नाम

सोफी चौधरी ने निक और प्रियंका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "प्यार तब होता है, जब आप इससे कम उम्मीद रखते हैं. इसलिए अपने फेवरेट प्रियंका के लिए काफी उत्साहित हूं. ईश्वर उन्हें प्रसन्न रखे." प्रीति जिंटा ने भी पीसी और निक को बधाई ल‍िखी है. उन्होंने लिखा, प्रियंका और निक को नए सफर के लिए शुभकामनाएं.

बता दें कि शन‍िवार की सुबह प्र‍ियंका चोपड़ा के घर एक एक कर कई सेलेब्स और उनके करीबियों की खूब हलचल देखने को मिली. मौका था प्रियंका और उनके बॉयफ्रेंड निक जोनस की रोका सेरेमनी. अपने रिश्ते को एक कदम अागे ले जाने का फैसला कर चुके इस कपल की रोका सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं. इस खास मौके पर प्रियंका के करीबियों के अलावा कई हस्‍तियां भी पहुंची.

Advertisement
Advertisement