scorecardresearch
 

इरफान खान से श्रीकृष्णा के बलराम तक, वे एक्टर्स जो बनना चाहते थे क्रिकेटर

क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना रिश्ता रहा है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स ऐसे हैं जो एक्टर होने से पहले काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. जानते हैं उनके बारे में...

Advertisement
X
इरफान खान और दीपक
इरफान खान और दीपक

Advertisement

देश में क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना रिश्ता है और इन दोनों ही चीजों का दर्शक काफी लुत्फ उठाते हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स भी ऐसे हैं जो एक्टर होने से पहले काफी क्रिकेट खेल चुके हैं.

इरफान खान

View this post on Instagram

Puppy seems to be a better poser #QaribQaribSinglle @par_vathy @zeestudiosofficial #animallover

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

इरफान खान को क्रिकेट बहुत पसंद था. वह बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. वो अपने पड़ोस के स्टेडियम में जाकर क्रिकेट खेलना पसंद करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान खान क्रिकेट में इतने अच्छे थे कि उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए लगभग हो गया था. लेकिन पैसों की तंगी के चलते वे एक्टिंग की दुनिया में चले आए थे.

दीपक दुलकर

Advertisement

रामानंद सागर द्वारा निर्देशित सीरियल श्रीकृष्णा में बलराम बने दीपक दुलकर को क्रिकेट का बहुत शौक था. जब वो कॉलेज में थे तो क्रिकेट खेलते थे. वो बहुत अच्छे स्पिनर थे. लेकिन एक हादसे में दीपक की उंगली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो लंबे समय तक क्रिकेट खेल नहीं पाए. इसी कारण से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. कॉलेज पूरा होने के बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ रुख किया.

अंगद बेदी

View this post on Instagram

Shot by my friend the late @ashishjparmar you will always be in our thoughts and prayers❤️🙏 @raina.writes #throwback #portrait #mondaymotivation

A post shared by Angad Bedi “ARVIND VASHISHTHH” (@angadbedi) on

अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी देश के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. अंगद ने भी अंडर-16 और अंडर-19 में दिल्ली के लिए क्रिकेट खेला है. वे गौतम गंभीर और युवराज सिंह के साथ भी क्रिकेट खेल चुके हैं. अंगद वेबसीरीज इनसाइड एज में भी क्रिकेट टीम के कैप्टन की भूमिका निभा चुके हैं.

साकिब सलीम

View this post on Instagram

Ek bandar ghar ke andar . . . . . . #iaminthehouse #inthehousebored #quarantinetimes #gharraho #smiledekholadkeki

A post shared by Saqib Saleem (@saqibsaleem) on

Advertisement
हुमा कुरैशी के भाई और एक्टर साकिब सलीम अपने राज्य जम्मू-कश्मीर का क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वे बचपन में विराट कोहली के साथ भी खेल चुके हैं. वे रणवीर सिंह की फिल्म 83 में मोहिंदर अमरनाथ का रोल भी निभा रहे हैं.

अपारशक्ति खुराना

View this post on Instagram

Happy Bdayyyyy Varushkuuuu❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

अपारशक्ति खुराना स्त्री, लुका छिपी और दंगल जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे सिनेमा की दुनिया में आने से पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उन्होंने हरियाणा की अंडर 19 टीम की कप्तानी की थी. अपारशक्ति इसके अलावा रेडियो जॉकी, वकील, थियेटर एक्टर की भूमिका भी निभा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement