एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा रील लाइफ में भी पहली बार बेटी सोनाक्षी के पापा बनने जा रहे हैं और फिल्म का नाम है 'अकीरा'.
डायरेक्टर ए आर मुर्गदौस की फिल्म 'अकीरा' जिसमें सोनाक्षी ताबड़तोड़ एक्शन करती हुई नजर आएंगी, इस फिल्म में पिता के रोल में दिखेंगे शत्रुघ्न सिन्हा और उससे भी बड़ी बात है की किसी भी सीन में ये दोनों एक दूसरे के साथ नहीं दिखने वाले हैं और अखबार की माने तो शत्रुघ्न चाहते हैं कि कम से कम एक फ्रेम तो उनकी बेटी के साथ हो.
वैसे ए आर मुर्गदौस की ये पहली हिंदी फिल्म है जिसकी स्क्रिप्ट ओरिजिनल है.